ऐश्वर्या राय की मैरिज एनिवर्सरी पर कपिल शर्मा ने भेजा था ये तोहफा, 25 रुपए लेकर घूमे थे बाजार

कपिल शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपिल शर्मा बता रहे है कि उन्होंने ऐश्वर्या राय की मैरिज एनिवर्सरी पर एक तोहफा भेजा था और ये तोहफा सिर्फ 25 रुपए का था।;

Update: 2020-08-05 04:12 GMT

टीवी का सबसे लोकप्रिय शो 'द कपिल शर्मा' शो के पुराने वीडियो भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहे है। इन दिनों शो का एक एपिसोड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस एपिसोड में कपिल शर्मा बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे है। इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा हंसी के गुब्बारे भी फोड़ रहे है। कपिल शर्मा का ये इंटरव्यू लोगों का काफी पसंद आ रहा है।

इंटरव्यू में कपिल शर्मा बताते है, ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी के सालगिरह में उन्होंने उन्हें एक गिफ्ट भेजा था। कपिल शर्मा बताते है कि मेरी तब माली हालत ठीक नहीं थी, इसलिए मैनें एक कार्ड भेजा था। ये कार्ड बच्चन साहब के बंग्ले पर भेजा था। कार्ड 25 रुपए का था और 7 रुपए कॉरियर के लगे थे। ये सुनकर ऐश्वर्या जोर से हंसती है और कहती है कि मैं हिसाब रख रही हूं, याद रखूंगी। इस इंटरव्यू में रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) ने भी शिरकत की और पुराने किस्से भी शेयर किए।

Full View

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ऐश्वर्या और रणबीर को उनसे जुड़ी कुछ पुरानी फोटोज दिखाई। फोटो को देख ऐश्वर्या राय ने एक पुराना किस्सा शेयर किया। ऐश्वर्या ने कहा कि ये फोटो तब की है, जब रणबीर के 10वीं में 54 पर्सेंट मार्क्स आए थे और उनकी दादी ने एक ग्रैंड पार्टी रखी थी। ये देख मैं और रणबीर पार्टी के एक कोने में खड़े होकर हंस रहे थे और कह रहे थे कि बस इतने में ही इतना ज्यादा खुश हो गए हैं ये लोग अगर और ज्यादा नंबर आते तो पता नहीं क्या होता। ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) की ये बात कपिल शर्मा समेत ऑडियंस भी हंस पड़ी।  

Tags:    

Similar News