Dostana 2: मदद के लिए अक्षय कुमार के पास पहुंचे करण जौहर, क्या कार्तिक की जगह खिलाड़ी कुमार लेंगे एंट्री
खबरें यह आ रही हैं कि दोस्ताना 2 में अक्षय कुमार(Akshay Kumar) कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म निर्देशक करण जौहर ने अक्षय कुमार;
धर्मा प्रोडक्शन की 'दोस्ताना 2'(Dostana 2) इन दिनो चर्चा में हैं। हाल ही में करण जौहर(Karan Johar) की इस फिल्म से कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) को बाहर किया गया था। कार्तिक के फिल्म से निकाले जाने वाली ख़बर ट्रेंड में ही थी कि 'दोस्ताना 2' में कार्तिक की जगह कौन लेगा इस पर चर्चा होने लगी। अब खबरें यह आ रही हैं कि 'दोस्ताना 2' में अक्षय कुमार(Akshay Kumar) कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म निर्देशक करण जौहर ने अक्षय कुमार से 'दोस्ताना 2' ज्वॉइन करने की पर्सनल रिक्वेस्ट की है। करण जौहर ने इस मुश्किल वक्त में अक्षय से मदद मांगी है, क्योंकि इस वक्त उनकी इस फिल्म में कोई लीड ऐक्टर नहीं है और फिल्म की शूटिंग पर ऑलरेडी काफी पैसे खर्च हो चुके हैं। इसे देखकर कहा जा सकता है कि खिलाड़ी कुमार 'दोस्ताना 2' मे शामिल हो सकते हैं। बता दें कि पहले यह फिल्म कार्तिक आर्यन को ध्यान में रखकर लिखी गयी थी। ख़बर यह भी है कि करण जौहर ने अक्षय कुमार को ध्यान में रखते हुए फिल्म की स्क्रिप्ट में चेंजेस करने के लिए भी कहा है। हालांकि इस ख़बर की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिली है। अक्षय कुमार इससे पहले धर्मा प्रोडक्शन के साथ 'केसरी'(Kesari) और 'गुड न्यूज़'(Good News) में काम कर चुके हैं।
बता दें की करण की फिल्म 'दोस्ताना 2' 2008 में आई 'दोस्ताना'(Dostana) का सीक्वल है। 'दोस्ताना 2' की घोषणा 2019 में की गयी थी लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 20 दिन की शूटिंग होने के बाद फिल्म को रोक दिया गया था। जहां 'दोस्ताना' में फिल्म के लीड रोल में प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहिम थे वहीं फिल्म के सीक्वल में कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और लक्ष्य के होने की घोषणा की गयी थी। पर पिछले दिनो करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 'दोस्ताना 2' से कार्तिक आर्यन के बाहर होने की खबर शेयर दी थी। धर्मा प्रॉडक्शन ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, 'कुछ प्रफेशनल सिचुएशन के कारण हमने तय किया है हम इस पर खामोश रहेंगे। हम 'दोस्ताना 2' की दोबारा से कास्टिंग करेंगे। इसका डायरेक्शन कॉलिन डी कुन्हा द्वारा किया जाएगा। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।'