करीना कपूर जल्द ही देने वाली Good Newwz, आज हो सकती है Hospital में एडमिट
Kareena Kapoor Second Baby: करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने बताया था कि करीना की ड्यू डेट 15 फरवरी है। हालांकि 15 फरवरी को एक्ट्रेस की डिलीवरी नहीं हुई।;
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की कभी भी डिलिवरी हो सकती है। डिलिवरी से पहले उनकी मां बबीता कपूर, बहन करिश्मा कपूर और सौतेले बेटे इब्राहिम अली खान करीना की मिलने उनके घर पर पहुंचे। सोशल मीडिया पर बबीता, करिश्मा और इब्राहिम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीनों करीना के घर जाते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो के बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीना आज हॉस्पिटल में एडमिट हो सकती है।
आपको बता दें कि करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने बताया था कि करीना की ड्यू डेट 15 फरवरी है। हालांकि 15 फरवरी को एक्ट्रेस की डिलीवरी नहीं हुई। वहीं सैफ अली खान ने भी जानकारी देते हुए बताया था कि करीना की फरवरी में डिलिवरी होने वाली है। यही नहीं, करीना की बहन सबा ने भी इसी बात की हिंट दिया था कि करीना की डिलिवरी 15 के आसपास हो सकती है। ऐसे मं फैंस अब गुड न्यूज सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
आपको बता दें कि करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने जा रही है। इससे पहले करीना और सैफ का एक बेटा है। वहीं सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने जा रहे है। उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह से उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है। करीना और सैफ ने पिछले साल अगस्त में प्रेग्नेंसी का एलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा- 'हमें ये बताते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है कि हम अपने परिवार में एक और सदस्य जोड़ने जा रहे है.. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।'