Kareena Kapoor Birthday : डूबने की कगार पर था करीना कपूर का करियर, इन 10 फिल्मों ने बचाई बेबो की 'इज्जत'

Kareena Kapoor Birthday करीना कपूर खान का 21 सितंबर को 38 साल की हो जाएगी। बेबो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में गिनीं जाती है, लेकिन एक वक्त था जब करीना की फिल्में फ्लॉप हो रही थी और उन्हें काम नहीं मिल रहा था। तब इन 10 फिल्मों ने उनके गिरते हुए करियर के ग्राफ को उठाया।;

Update: 2019-09-20 12:13 GMT

Kareena Kapoor Birthday बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर 21 सिंतबर को 38वां जन्मदिन मनाएंगी। यूं तो करीना हर बार अपना जन्मदिन मुंबई में अपने परिवावालों के साथ सेलिब्रेट करते है, लेकिन इस बार वो पटौदी पैलेस में सेलिब्रेट करेंगी। करीना ने 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू करने जा रही थी, लेकिन किसी कारणों से चलते उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी। जिसके बाद ये फिल्म अमीषा पटेल को मिल गई। करीना की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' है, इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन रहे। फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन करीना की एक्टिंग की तारीफ होने लगी। आज करीना टॉप एक्ट्रेस में गिनीं जाती है।



करीना ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं- 

साल 2015 में फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)

साल 2014 में फिल्म सिंघम रिटर्न्स (Singham Returns)

साल 2011 में फिल्म बॉडीगार्ड (Bodyguard)

साल 2010 में फिल्म गोलमाल (Golmaal 3)

साल 2009 में फिल्म 3 इडियट्स (3 Idiots)

साल 2008 में फिल्म गोलमाल रिटर्न (Golmaal Returns)

साल 2007 में फिल्म जब वी मेट (Jab We Met)

साल 2006 में फिल्म डॉन (Don)

साल 2001 में फिल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' (Kabhi Khushi Kabhi Gham)

साल 2001 में फिल्म मुझे कुछ कहना है (Mujhe Kucch Kehna Hai)



करीना को 6 बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है। करीना सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में गिना जाता है। बताया जाता है कि मां बबिता जब गर्भवती थी तब वो 'अन्ना करेनीना' बुक पढ़ रही थी, उसी से ही करीना नाम लिया गया। करीना का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में हुआ। घर पर उन्हें सब बेबो कहकर बुलाते है। दादाजी राज कपूर ने करीना का नाम सिद्धिमा रखा था, लेकिन मां बबीता को इस नाम से ऐतराज था। आपको बता दें कि करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर और मां बबीता कपूर मशहूर कलाकार है। वो ऋषि कपूर की भतीजी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News