'बरखा दत्त' जैसी लड़की को डेट तो 'दीपिका पादुकोण' जैसी लड़की से शादी करना चाहते है कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो बताते हुए नजर आ रहे है कि वो 'बरखा दत्त' जैसी लड़की को डेट करना चाहते है, वहीं 'दीपिका पादुकोण' जैसी लड़की से शादी।;
कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। उनकी फैन फॉलोइंग बेहद जबरदस्त है। उनके फैंस में सबसे ज्यादा लड़कियां शामिल है। कार्तिक आर्यन पर लड़कियों का काफी क्रश है। एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने बताया था कि उनके लिए लड़िकयों का लुक्स मैटर नहीं करता। वो एक आम लड़की को ही अपनी पार्टनर बनाना पसंद करेंगे। इन दिनों कार्तिक आर्यन का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे है कि वो किस क्वालिटी रखने वाली लड़की को डेट करना पसंद करेंगे।
वायरल हो रहे इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने आइडियल पार्टनर को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे है। इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन कहते है कि उन्हें महत्वाकांक्षी लड़कियां पसंद है, जो प्रेरणादायक हों और अपनी व्यवहार से दूसरों के दिलों पर छाप छोड़ जाएं। कार्तिक आर्यन बताते है कि उन्हें ऐसी लड़कियां पसंद है, जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए किसी भी मुश्किलों से न डरती हो, जैसे- साइना नेहवाल, मैरी कॉम, गुंजन सक्सेना, बरखा दत्त।
अगर ऐसी क्वालिटीज वाली लड़की उनकी लाइफ में आती है, तो वो उन्हें डेट करना पसंद करेंगे। जब इंटरव्यू में कार्तिक से पूछा गया कि वो कैसी लड़की से शादी करना चाहेंगे? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं दीपिका पादुकोण जैसी किसी लड़की से शादी करना चाहूंगा। इसकी पीछे की वजह बताते हुए कहा कि दीपिका को जिस तरह अपने पति पर गर्व रहता है, वह देखकर उन्हें अच्छा लगता है। आपको बता दें कि इन दिनों कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग में बिजी है। इसके बाद वो करन जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में भी नजर आएंगे।