वाकई! शराब है डिस्प्रेशन का असली इलाज ?, जानिए कार्तिक आर्यन के चैट शो के इस एपिसोड से

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के चैट शो 'कोकी पूछेगा' का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन ने साइक्रेटिस्ट डॉ गीता जयराम के साथ मानसिक बीमारियों के मुद्दें पर बात करते नजर आ रहे है।;

Update: 2020-07-23 11:50 GMT

कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। उनका चैट शो 'कोकी पूछेगा' का नया एपिसोड यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। इस एपिसोड में कार्तिक आर्यन ने साइक्रेटिस्ट डॉ गीता जयराम के साथ बात की। इस एपिसोड की एक झलक कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जो अब वायरल हो रही है। इस वीडियो में कार्तिक डॉ गीता जयराम से मिलवाते है और उन्हें आगाह किया कि वे डी शब्द यानी डिप्रेशन शब्द को 'देवदास' कहकर संबोधित करें। कार्तिक ने डॉक्टर से सवाल पूछा कि डिप्रेशन में होने के क्या संके हैं? क्या शराब डिप्रेशन का एक इलाज है ?

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ गीता जयराम ने कहा कि डिप्रेशन का इलाज कभी भी शराब नहीं हो सकती। ये सिर्फ अफवाह है। ऐसे ही कार्तिक आर्यन के कई सवालों के जवाब डॉ गीता जयराम ने इस इंटरव्यू में दिए। अपने इस नए एपिसोड के जरिए कार्तिक आर्यन ने लोगों को डिप्रेशन को लेकर जागरुक करने की कोशिश की है। कार्तिक आर्यन का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके है।

Full View

इस वीडियो को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- 'सबसे महत्वपूर्ण एपिसोड, देखो और बताओ.. एपिसोड 7 आउट नाउ और यह बहुत महत्वपूर्ण एपिसोड है।' वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन जल्द ही 'भूल भुलैया 2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी।  

Tags:    

Similar News