दिवाली पर कार्तिक आर्यन का तोहफा, 'भूल भुलैया 2' के जरिए डराने और हंसाने की ली गारंटी

bhool bhulaiya 2: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' 19 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कहानी साइकोलॉजिकल पर बेस्ड है।;

Update: 2021-02-22 08:25 GMT

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया' का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे है। आज फिल्म के रिलिजिंग को लेकर ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म दीवाली के बाद रिलीज होगी। ये फिल्म अक्षय कुमार और विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया' की सीक्वेल है। इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया। मेकर्स इसके सीक्वल यानी 'भूल भुलैया 2' से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद कर रहे है, इसलिए रिलिजिंग डेट को लेकर कई बार विचार-विमर्श किया गया है।

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' 19 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कहानी साइकोलॉजिकल पर बेस्ड है। जिसे सुलझाने का काम कार्तिक आर्यन करते हुए नजर आएंगे और इसमें उनका साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी देंगी। फिल्म मेकर्स में भूषण कुमार, उनके चाचा कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी शामिल है। आपको बता दें कि मुराद ने हाल ही में रिलीज हुई विजय की फिल्म 'मास्टर' के हिंदी रीमेक राइट्स खरीदे है।

इससे पहले वो 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक 'कबीर सिंह' भी बना चुके है। अब 'भूल भुलैया 2' पर मेहनत कर रहे है। इस फिल्म से दो हफ्ते पहले दीवाली पर अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' और शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' रिलीज हो चुकी है। कार्तिक आर्यन के पिछले फिल्मों की बात करें तो, 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्में कर कार्तिक ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई, लेकिन 'लव आजकल' फिल्म ने उनके करियर को जोर का झटका दिया। ये फिल्मनी बुरी तरह से फ्लॉप रही।

Tags:    

Similar News