Karwa Chauth Special Bhojpuri Gane: करवा चौथ पर बनाए गए ये भोजपुरी गाने, Youtube पर हो रहे वायरल
Karwa Chauth Special Bhojpuri Gane: करवा चौथ पर बनाए गए भोजपुरी गाने अब यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहे है। इन गानों को इंटरनेट पर काफी सर्च किया जा रहा है।;
सुहागन महिलाओं के बीच करवा चौथ को लेकर काफी उत्साह है। इस दिन सुहागिन औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है और रात में चांद देखने के बाद ही अपना व्रत खोलती है। करवा चौथ के मौके पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर करवा चौथ पर बनाए गए भोजपुरी गाने जमकर सुन रहे है। ऐसे में कुछ ऐसे भोजपुरी गाने है, जिनको लोग जमकर पसंद कर रहे है। आखिर कौन से है वो करवा चौथ के भोजपुरी गाने (Bhojpuri Gana), जो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहे है। चलिए आपको बताते है।
'चांद नज़र तुम आजा'
'सात जनम के साथ जुड़ल बा'
'रखिया सेनुरवा का लाज'
'शोरहो सिंगार'
'रखिह सलामत मोर सुहाग'