बस ! कुछ घंटों का इंतजार और... फिर होगा 'KGF Chapter 2' की रिलिजिंग डेट का खुलासा
KGF Chapter 2: 'केजीएफ 2' को लेकर लोगों के बीच क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था तो एक ही दिन में व्यूज ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। सिर्फ 24 घंटे 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज पाकर टीजर अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीजर बन गया था।;
फिल्म 'केजीएफ 2' का इंतजार बस अब कुछ ही घंटों का रह गया है। दरअसल, साउथ एक्टर यश और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'केजीएफ 2' की रिलिजिंग के बारे में खुलासा हो गया है। 'केजीएफ 2' को लेकर लोगों के बीच क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था तो एक ही दिन में व्यूज ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। सिर्फ 24 घंटे 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज पाकर टीजर अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीजर बन गया था।
सामने आए टीजर में रॉकी की मां और उसका बचपन देखने को मिला। वहीं रवीना टंडन भी सांसद के किरदार में नजर आई। टीजर बेहद कमाल है। टीजर के बाद से फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई। रिलिजिंग को लेकर प्रशांत नील ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि आज शाम 6:30 फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की जाएगी। प्रशांत नील ने लिखा- 'वादा निभाया जाएगा आज शाम 6:30 बजे।'
The promise will be kept!#KGFChapter2 release date announcement today at 6.32pm.@TheNameIsYash @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms @TandonRaveena @SrinidhiShetty7 @prakashraaj @BasrurRavi @bhuvangowda84 @excelmovies @VaaraahiCC @PrithvirajProd pic.twitter.com/p5plTqlmJ5
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 29, 2021
आपको बताते चलें कि फिल्म में संजय दत्त के किरादार 'अधीरा' भी काफी चर्चे में है। वहीं रवीन टंडन का कमबैक भी फैंस को एक्साइट कर रहा है। 'केजीएफ 2' पांच पांच भाषाओं में रिलीज की जाएगी। जिसमें कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम शामिल है। हाल ही में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट ने 'केजीएफ चैप्टर 2' के हिंदी राइट्स 90 करोड़ रुपए में खरीदे है।