Laal Kaptaan Box Office Collection Day 4- बॉक्स ऑफिस पड़ी 'लाल कप्तान', सिर्फ इतने करोड़ की हुई कमाई

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'लाल कप्तान' (Laal Kaptaan) बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पा रही है। फिल्म की शुरुआती कमाई बेहद कम है। फिल्म में सैफ अली खान नए किरदार 'नागा साधू' के लुक में नजर आए। फिल्म की कहानी फैंस को काफी बोर कर रही है।;

Update: 2019-10-21 10:00 GMT

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'लाल कप्तान' 18 अक्टुबर को रिलीज (Laal Kaptaan Release) हो चुकी है, लेकिन फैंस इस फिल्म से जिस तरह की स्क्रीप्ट की उम्मीद कर रहे थे, फिल्म वैसी नहीं निकली। शायद यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस (Laal Kaptaan Box Office Collection) पर ज्यादा कमाई नहीं कर प रही है। फिल्म ने रिलीजिंग के पहले दिन सिर्फ 50 लाख रुपए की कमाए। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने एक करोड़ 3 लाख का बिजनेस किया।

संडे यानी छुट्टी का दिन होने के कारण उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म एक करोड़ की कमाई कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म ने अब तक सिर्फ 1.90 करोड़ की कमाई की है। 'वॉर' फिल्म का बढ़ता कलेक्शन (War Box Office Collection) फिल्म की गिरती कमाई की बड़ी वजह माना जा रहा है। 'वॉर' के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का भी जादू नहीं चला। प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky Is Pink) भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई।



फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैफ ने पहली बार फिल्म में नागा साधु का किरदार (Saif Ali Khan Look) निभाया है। फिल्म में सैफ अली खान को एक्टिंग (Saif Ali Khan Acting) की काफी सराहना कर रहे है, लेकिन कहानी कमज़ोर होने के कारण फिल्म को देखने नहीं जा रहे है। फिल्म में सैफ अली खान के अलावा जोया हुसैन (Zoya Hussain), मानव विज (Manav Vij), दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) भी मुख्य किरदार में है।

Full View

इस फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह (Director Navdeep Singh) ने किया है। फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए (Laal Kaptaan Budget) बताया जा रहा है। 'लाल कप्तान' 17वीं शताब्दी की कहानी (Laal Kaptaan Story) पर आधारित है। फिल्म में बदले की कहानी दिखाई गई है.... फिल्म को दो घंटे के अंदर खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन फिल्म की कहानी को जबरदस्ती लंबा खींचा (Laal Kaptaan Movie Review) गया है।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News