Lohri 2020: ये टॉप 5 गाने मनाएंगे आपकी लोहड़ी को शानदार, अपने आप थिरक उठेंगे पैर
हर त्योहार गानों के बिना अधूरा होता है। लोहड़ी त्योहार को धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है, लेकिन गाने अभी तक सलेक्ट नहीं किए गए है। तो टेंशन मत लीजिए, हम लाए है आपके लिए लोहड़ी त्योहार के टॉप 5 गाने...;
Happy Lohri 2020: लोहड़ी का त्योहार देशभर में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है... खासकर पंजाब में। ये त्योहार मकर संक्रांति से एक दिन पहले पड़ता है। पंजाबियों के लिए ये त्योहार काफी महत्व रखता है। इस त्योहार के दिन पंजाबी गीत और डांस का जमकर आनंद लिया जाता है। गानों के बिना तो हर त्योहार फीका है, ऐसे में ये त्योहार आपके लिए बोरिंग ना हो जाए, इसलिए हम आपको के लिए लाए है लोहड़ी के कुछ शानदार गानें, जिन्हें प्ले कर आप अपने त्योहार को मजेदार बना सकते है। ये गाने त्योहार से पहले ही सोशल मीडिया पर छाए हुए है।
सबसे पहला गाना है वीर-ज़ारा का 'लोहड़ी' सांग... इस गाने में हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान नजर आ रहे है। गाना बेहद शानदार है। इस गाने को 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और अब ये गाना फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं सोशल मीडिया पर दविंदर डेवी और सतनाम सहमी का गाना 'लोहड़ी दा छा' भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस गाने को अब लाखों लोग देख चुके है। गाने अब सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है।
इनके गानों के अलावा, हर साल की तरह इस साल भी लोहड़ी के मौके पर हरभजन मान का 'असा नू मान वतन दा' सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। गाने बेहद शानदार है। गाना साल 2012 में रिलीज हुआ था, लेकिन गाने का खुमार अभी भी लोगों पर चढ़ा हुआ है।
हरभजन मान के अलावा, सुखबीर राणा का 'लोहड़ी' सांग काफी वायरल हो रहा है। इस धमाकेदार गाने को जब आप प्ले करेंगे तो आपके पैर डांस के लिए अपने आप थिरकने लगेंगे। इस गाने को अब तक करोड़ों लोग देख चुके है। ये गाना अब सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है।
इसके अलावा, राज गुमान का 'थप्पे' पंजाबी गाना भी इंटरनेट पर छाया हुआ है। गाना दिल को छू लेने वाला है। गाने को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। ऐसे में लोहड़ी के मौके पर एक बार फिर ये गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। आपको बता दें कि नई फसल की कटाई के मौके पर ये त्योहार मनाया जाता है। रात के समय में लोहड़ी जलाई जाती है और लोग परिवार के साथ मिलकर पूजा करते है।