Love Aaj Kal Box Office Collection Day 3: जानिए 'लव आज कल' ने पहले वीकेंड पर कमाया कितना

Love Aaj Kal Box Office Collection Day 3: सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) ने सारी उम्मीदों को तोड़ते हुए वीकेंड पर मामूली कमाई की।;

Update: 2020-02-17 06:18 GMT
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेताब दिखे। पहले दिन शो हाउसफुल रहा, लेकिन कहानी ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दर्शकों को कहानी बेकार लगी, जिसका नतीजा ये हुआ है कि पहले दिन की कमाई के मुकाबले वीकेंड के कलेक्शन में भारी कमी आई। फिल्म की जिस तरह धमाकेदार ओपनिंग रही, उसे देखते हुए ट्रेंड एनालिस्ट्स ने दावे किए थे कि फिल्म वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। लेकिन ये दावे बेकार ही निकले, क्योकिं फिल्म वेकेंड पर सिर्फ 8.10 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई। जिसके चलते फिल्म की कुल कमाई अब 28.51 करोड़ हो गई है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने पिछली फिल्म 'लव आज कल' की तरह ही इस फिल्म में भी दो कपल्स की अलग-अलग दौर की लव स्टोरी दिखाई है। आपको बता दें कि साल 2009 में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म 'लव आज कल' रिलीज हुई थी, इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया। लेकिन सारा और कार्तिक की इस फिल्म को देख लोग बोर हो गए और थिएटर छोड़कर जाने लगे। फिल्म में प्रजेंट और पास्ट की कहानी है, प्रजेंट में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की लव स्टोरी है, तो पास्ट में आरुषि शर्मा और कार्तिक की प्रेम कहानी दिखाई गई है। फिल्म में ट्विस्ट कई बार देखने को मिलेंगे। यही नहीं इमोशनल टर्निंग प्वाइंट भी आएगा, जब कपल्स अलग होते हुए दिखाई देंगे।

Love Aaj Kal Box Office Collection Day 1 : वैलेंटाइन्स डे पर चला 'लव आज कल' का जादू, पहले ही दिन तोड़े रिकॉर्ड

फैंस का कहना है कि फिल्म (Love Aaj Kal) की कहानी दमदार नहीं है। जिसके चलते ये फिल्म की कमाई (Love Aaj Kal Collection) अब गिरती जा रही है। फिल्म ने पहले दिन 12.04 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिलीं, फिल्म ने शनिवार को 8.01 करोड़ का कलेक्शन किया। उम्मीद की जा रही थी कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई जबरदस्त होगी, लेकिन सारी उम्मीदों को तोड़ते हुए फिल्म ने रविवार को 8.10 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म की अब तक की कमाई 28.51 हो गई है। फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), आरुषि शर्मा (Aarushi Sharma) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) लीड रोल में है।            

Tags:    

Similar News