Ludo Trailer: अभिषेक बच्चन बने किडनैपर तो राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड के पति को जेल से भगाते आए नजर

अनुराग बसु की 'लूडो' का ट्रेलर आ गया है।फिल्‍म में अभिषेक बच्‍चन, राजकुमार राव, सान्‍या मल्‍होत्रा, आदित्‍य रॉय कपूर, पंकज त्र‍िपाठी, फातिमा सना शेख, रोहित सर्राफ और आशा नेगी जैसे सितारें नजर आ रहे है। ट्रेलर में अभिषेक बच्चन किडनैपर बने है, तो वहीं राजकुमार राव अपनी गर्लफ्रेंड के पति को जेल से भगाते नजर आ रहे है।;

Update: 2020-10-19 12:07 GMT

अनुराग बासु (Anurag Basu) की फिल्‍म 'लूडो' (Ludo) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा जैसी शानदार सितारें है। ढाई मिनट के इस ट्रेलर में आपको कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा। 'लूडो' चार लोगों की कहानी है। जो आगे चलकर एक दूसरे को टकरा जाते है। अभिषेक से लेकर राजकुमार तक, सभी की जिंदगी में अपनी अपनी-अपनी समस्याएं है।

ट्रेलर में अभिषेक बच्‍चन (Abhishek Bachchan) एक बच्‍ची की किडनेपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) एक फर्जी डॉक्टर बने है, जो सान्‍या मल्‍होत्रा के प्यार में गिरते दिखाई दे रहे है। इनके अलावा, राजकुमार राव (Rajkumar Rao) अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को वापस पाने के लिए उसके पति को जेल तोड़कर बाहर निकालने की जुगत में जुटे है। जबकि रोहित सराफ ट्रेलर में कुछ अलग ही करते नजर आ रहे है। गोटी की तरह ये चार किरदार कब किसी को काट दें, ये फिल्म में देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा।

Full View

ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे है। अनुराग बासू को अपनी इस फिल्म से खासा उम्मीदें है। उनकी पिछली फिल्म 'जग्‍गा जासूस' पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी और बड़ी फ्लॉप साबित हुई थीं। ऐसे में 'लूडो' क्या रंग लाएगी ये तो वक्त बताएगा। फिल्म 12 नवंबर को नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज होगी। ये फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को टक्कर देगी। 'लक्ष्मी बॉम्ब' 9 नवंबर को डिज्नी प्लस पर रिलीज हो रही है। इस दीवाली कौन सी फिल्म दर्शकों के मन के उतरती है, ये देखने वाली बात होगी।

Tags:    

Similar News