अब टीवी पर देखने को नहीं मिलेंगे कंगना रनौत के Ad, विवादों से डरकर Brands ने तोड़े सारे Contracts

Kangana Ranaut: कंगना रनौत से जुड़े विवादों के चलते अब एडवर्टाइजमेंट कंपनी डर गई है। जिसके चलते एडवर्टाइजमेंट ने उनसे अपने सारे कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिए है।;

Update: 2021-02-06 09:57 GMT

कंगना रनौत अब कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन बन गई है। उनके ज्यादातर ट्वीट पर विवाद होते हुए नजर आते है। हाल ही में कंगना ने अपने एक ट्वीट में प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकवाद करार तक दे दिया था। जिसके बाद लोगों ने ट्विटर से कार्रवाई की मांग की। ट्विटर ने कंगना पर कार्रवाई करते हुए कुछ ऐसे ट्वीट्स को डिलीट कर दिए, जो कंपनी के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इन सब विवादों के चलते अब एडवर्टाइजमेंट कंपनी डर गई है।

जिसके चलते एडवर्टाइजमेंट ने कंगना रनौत से अपने सारे कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिए है। इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने दी। कंगना ने ट्वीटर पर लिखा- 'मैं खुद की तारीफ नहीं करना चाहती... मैं फेयरनेस क्रीम्स के विज्ञापन नहीं करती... आइटम नंबर्स, शोज, बड़े हीरो की फिल्में भी नहीं करती... अब सभी ब्रांड्स ने मेरे साथ एड के सारे कॉन्ट्रैक्ट्स कैंसिल कर दिए है... इसके बाद मैं जो थोड़ा-बहुत कमाती हूं, उसमें से ज्यादातर डोनेट कर देती हूं.... बदले में मुझे कुछ मिलता है.. ये नहीं बता सकती कि कैसे लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करूं।'

इसके आगे एक और ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा है, 'आप देश के लिए क्या कर रहे हैं, यही असली दौलत है.. देश के लिए आपकी समझ और जुनून और इसकी सभ्यता को बचाने के लिए आप क्या करते है, यह अहम है... मैं आपसे यह चीजें सीखना चाहूंगी... उम्मीद है कि हम लोग मिलजुल कर इस पर काम करेंगे...' आपको बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत का एक ट्वीट जमकर वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए लिखा था- '18 करोड़ डॉलर्स के गिफ्ट्स तो मैं दोस्तों को दे देती हूं'

दरअसल, एक न्यूज पोर्टल ने बताया कि पॉप स्टार रिहाना को किसान आंदोलन के पक्ष में ट्वीट किए जाने को लेकर 18 करोड़ रुपये डॉलर्स में दिए गए थे। इस पर तंज कसते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा- 'इतना कम... इतने तो मैं अपने फ्रेंड्स को गिफ्ट दे देती हूं... कितना सस्ते है यार ये सब... हाहाहाहा !.... सबसे बड़े फ्रॉड फोर्ब्स इनकम्स, उन्हें सेलिब्रिटीज के फाइनेंसियल डेटा के बारे में कुछ नहीं पता फिर भी स्टार्स की फेक इनकम बताते है... फोर्ब्स मुझ पर केस कर दो अगर मैं झूठ बोल रही हूं...'

Tags:    

Similar News