मधुर भंडारकर और करण जौहर के बीच बढ़ती जा रही दुश्मनीं, धर्मा प्रोडक्शन को भेजे चार नोटिस
धुर भंडारकर ने करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन को चार नोटिस भेजे है। चारों नोटिस को मधुर भंडारकर ने अपने ट्वीटर पर शेयर की है। इन नोटिस में करण की अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का जिक्र किया गया है। मधुर का आरोप है कि करण ने उनके नाम रजिस्टर्ड टाइटल 'बॉलीवुड वाइव्स' का इस्तेमाल किया है।;
मधुर भंडारकर और करण जौहर के बीच विवाद गहराता जा रहा है। खबर है कि मधुर भंडारकर ने करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन को चार नोटिस भेजे है। चारों नोटिस को मधुर भंडारकर ने अपने ट्वीटर पर शेयर की है। इन नोटिस में करण की अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का जिक्र किया गया है। मधुर का आरोप है कि करण ने उनके नाम रजिस्टर्ड टाइटल 'बॉलीवुड वाइव्स' का इस्तेमाल किया है।
मधुर भंडारकर के मुताबिक, 19 नवंबर से अब तक धर्मा मूवीज को इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन को दो नोटिस, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन को एक नोटिस और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज को दो नोटिस भेजे गए है। ये चार नोटिस का करण या धर्मा प्रोडक्शन की ओर से जवाब अभी तक नहीं आया है। जिसके चलते उन्होंने अपने ट्वीट में सारी बातचीत लिखी है और नोटिस को दिखाया है।
Notices send to @DharmaMovies since 19th Nov, 2 from (IMPPA) ,1 (IFTDA)& 2 Notices of (FWICE )all r Official Bodies of the Film Industry, on misusing & tweaking of my Film Title #BollywoodWives...there is NO official response yet to any of the above Associations from Dharma. https://t.co/QBZyMWxXDG pic.twitter.com/zEfndEoATZ
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 26, 2020
आपको बता दें कि 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स ने रिएलिटी शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का ट्रेलर रिलीज किया था। ये शो नेटफ्लिक्स पर 27 नवंबर को रिलीज किया जा रहा है। इस शो में बॉलीवुड सितारों की पत्नियों की लाइफ स्टाइल को दिखाया जाएगा। इस शो का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मेटिक ने किया है। शो में संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, चंकी पांडेय की पत्नी भावना पांडेय और समीर सोनी की पत्नी नीलम कोठारी नजर आएंगी।
मधुर भंडारकर ने दावा किया था कि करण और उनके साथी अपूर्व मेहता ने उनके शो के लिए बॉलीवुड वाइव्स के टाइटल के लिए मुझसे बात की थी, लेकिन मेरा अपना प्रोजेक्ट चल रहा है, इसलिए मैनें उनके इस अनुरोध को ठुकरा दिया। मधुर भंडारकर ने अपने एक ट्वीट में लिखा- 'प्रिय करन जौहर! आपने और अपूर्व मेहता मुझसे 'बॉलीवुड वाइव्स' के टाइटल की मांग की थी, जिससे मैंने इनकार कर दिया था, क्योंकि मेरे प्रोजेक्ट पर काम जारी है। ये गलत है कि आपने इसे 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' करके इस्तेमाल कर लिया। प्लीज मेरे प्रोजेक्ट को बर्बाद न करें। मेरी आपसे विनम्र अपील है कि आप टाइटल बदल लीजिए।'