रिया चक्रवर्ती की मुश्किलों को बताया कर्मों का फल, ये एक्ट्रेस बोलीं- 'कौन हैं ये जाहिल'

रिया चक्रवर्ती की मुश्किलों को बताया कर्मों का फल, ये एक्ट्रेस बोलीं- 'कौन हैं ये जाहिल';

Update: 2020-09-07 10:17 GMT

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Sing Rajput) मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद लगातार एनसीबी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जा रही है। रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो एनसीबी ऑफिस पहुंचते ही मीडियाकर्मियों से घिरीं हुई है। रिया जैसे ही गाड़ी से उतरतीं तो रिपोटर्स की भीड़ उनके बेहद करीब पहुंच जाती है। ये देख रिया की सुरक्षा में लगी मुंबई पुलिस सभी को दूर करने की कोशिश करती है। मीडियाकर्मियों का रिया के प्रति ये बर्ताव देख कई सितारों ने इसका विरोध किया वहीं टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने इसे रिया के कर्मों का फल बताया।

'एफआईआर', 'कसम से' और 'रामायण' जैसे पॉपुलर सीरियल में काम कर चुकीं माहिका शर्मा (Mahika Sharma) ने कहा कि ये सब रिया चक्रवर्ती के कर्मों का फल है, जो उन्हें इस हालातों में लाया। हम लोग अच्छे है, इसलिए कोई बुरी चीज होते नहीं देख सकते, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कर्मा किसी दोषी का माफ कर देगा। रिया के साथ जो भी हो रहा है, वो उसका उसका कर्म है। मुझे नहीं पता कि सुशांत की हत्या है या नहीं. लेकिन हां, वो गैरकानूनी तरीक से ड्रग का काम कर रही है, उसने बहुत कमाया है और अब वो इसका भुगतान कर रही है'

वहीं रिया के साथ मीडियाकर्मियों के बर्ताव को देख बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा काफी निराश हुई। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा- 'सोशल डिस्टेंसिंग जाए भाड़ में।', इनके अलावा, बिग बॉस की विनर गौहर खान (Gauahar Khan) ने भी ट्वीट कर लिखा- 'इनकी इतनी हिम्मत, कौन हैं ये कैमरामैन, जाहिल बिल्कुल जाहिल अब लड़की की मान, इज्जत, सम्मान का कुछ नहीं।' वहीं तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने लिखा- 'न्याय के नाम पर इन लोगों ने एक व्यक्ति के जीने का अधिकार छीन लिया है। वो भी दोषी साबित होने से पहले। मैं प्रार्थना करती हूं कि इन सभी को कर्मों का फल मिले।'

Tags:    

Similar News