जल्द विकास दुबे पर बनेगी वेब सीरीज 'हनक', अक्टूबर में शुरू हो जाएगी शूटिंग

कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर वेब सीरीज बनने की तैयारी हो रही है। इस वेब सीरीज का टाइटल 'हनक' तय किया गया है। इसकी शूटिंग अक्टूबर में शुरू हो जाएगी।;

Update: 2020-07-20 05:57 GMT

उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर अब जल्द ही वेब सीरीज बनकर तैयार होने वाली है। जी हां, 'दशहरा', 'जीना है तो ठोक डाल', 'स्कॉटलैंड' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करन वाले मनीष वात्सल्य अब विकास दुबे को लेकर एक वेब सीरीज बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसका खुलासा मनीष वात्सल्य ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। हालांकि अभी इस वेब सीरीज के लिए कास्टिंग नहीं हुई है और न ही ये डिसाइड हुआ है कि ये वेब सीरीज कहां रिलीज होगी?

बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज का टाइटल 'हनक' तय किया गया है। इसकी कहानी मृदुल कपिल और सुबोध पांडे ने लिखी है। मनीष वात्सल्य (Manish Vatsalya) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वेब सीरीज बनाने का फैसला करने के बाद उनके पास कई निर्माताओं के फोन आने लगे और पूछने लगे कि आप अपनी सीरीज में क्या दिखाना चाहते हो? क्योंकि विकास दुबे तो एक अपराधी है।


इसके जवाब में मनीष वातसल्य ने कहा कि उसने पुलिस वालों की हत्या की है। वो मेरी और इस देश की नजर में गुनहगार है, इसलिए वो कहानी का एक विलेन होगा। मनीष ने बताया कि विकास दुबे के किरदार के लिए किसी बड़े एक्टर से बात की जा रही है। वहीं इस सीरीज को रिलीज करने के लिए अभी तक किसी प्लेटफॉर्म से डील नहीं हुई है। आपको बता दें कि विकास दुबे उत्तर प्रदेश के कानपुर का एक कुख्यात अपराधी था। वो आठ पुलिसवालों की हत्या का अपराधी था। कुछ ही दिन पहले उसे पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। उसके ऊपर 1990 से लेकर साल 2020 तक 60 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं।

Tags:    

Similar News