Marjaavaan Box Office Collection Day 12: सिद्धार्थ की 'मरजावां' कर रही धांसू कमाई, 12वें दिन इतने करोड़ का बिजनेस
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां' बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है। 12वें दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई की है। जानिए, अब तक फिल्म ने कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।;
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने 12वें दिन 2 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। इस कलेक्शन से फिल्म की अब तक की कमाई 46 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं पिछली दिनों के बिजनेस पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन 7.03 करोड़, दूसरे दिन 7.21 करोड़ जबकि तीसरे दिन 10.18 करोड़ की कमाई हुई और चौथे दिन 4.15 करोड़ की कमाई की।
पांचवें दिन अब 3.61 करोड़ की कमाई हुई है। इसके अलावा, छठें दिन 3.16 करोड़, सातवें दिन 2.53 करोड़ की कमाई की है और आठवें दिन 1.09 करोड़ का बिजनेस किया। नौवें दिन 1.64, दसवें दिन 2.32 का कमाई की और 11वें दिन 1.08 करोड़ का बिजनेस किया। इसके अलावा, अब 12 दिन फिल्म ने दो करोड़ का बिजनेस किया। जिसके चलते फिल्म की कमाई 46 करोड़ हो गई है।
@zmilap #Marjaavaan is steady at most cinemas.
— Abhimanyu Bansal (@manyu8888) November 27, 2019
'मरजावां' फिल्म की कहानी- फिल्म (Marjaavaan) की कहानी रघु, जोया, आरजू और विष्णु की है। रघु का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने निभाया है, जोया का किरदार तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने अदा किया है। जबकि आरजू के किरदार में रकुल प्रीत (rakul preet singh) है। वहीं विष्णु के किरदार में रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) नजर आ रहे है। फिल्म में रघु अन्ना का गुलाम होता है। अन्ना ने रघु को बचपन से ही पाला है। रघु और अन्ना का रिश्ता बेहद गहरा है।
#Marjaavaan running in double flow in indian cinema successfully @Riteishd @sidpmalhotra @TaraSutaria @Rakulpreet @zmilap
— hari somaiya fan of @BeingSalmanKhan csc center (@harisomaiya2) November 27, 2019
वहीं अन्ना की सेवा करते करते रघु की मुलाकात बस्ती में रहने वाली एक लड़की जोया से प्यार हो जाता है। वहीं दूसरी ओर बार डांसर आरजू रघु से प्यार करती है। यहां दर्शको को लव टाइएंगल देखने को मिलेगा। फिल्म में कैसे विष्णु को रघु और जोया की लव स्टोरी का पता चलता है और वो जोया को क्यों मारता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखने की जरुरत है।
आपको बता दें कि फिल्म की डायरेक्शन मिलाप जवेरी ने किया है। फिल्म में एक्टिंग को लेकर फैंस का कहना है कि अन्ना के किरदार में नासर ने कमाल की भूमिका अदा की है। रितेश देशमुख ने भी इस किरदार को निभाने में पूरी ताकत झोंक दी है,जो फिल्म में साफ नजर आ भी रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App