Marjaavaan Box Office Collection Day 7: 'मोतीचूर चकनाचूर' से काफी आगे पहुंची 'मरजावां', सातवें दिन करोड़ का कलेक्शन
Marjaavaan Box Office Collection Day 7: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां' नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' से काफी आगे निकल चुकी है। फिल्म ने सातवें दिन भी करोड़ों की कमाई की। फिल्म में दर्शकों को तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी काफी पसंद आ रही है।;
Marjaavaan Box Office Collection Day 7: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने सातवें दिन 2.53 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। इस कलेक्शन से फिल्म की अब तक की कमाई 37.87 करोड़ तक पहुंच गई है। अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 7.03 करोड़, दूसरे दिन 7.21 करोड़ जबकि तीसरे दिन 10.18 करोड़ की कमाई हुई और चौथे दिन 4.15 करोड़ की कमाई की।
वहीं अब पांचवें दिन अब 3.61 करोड़ की कमाई हुई है। इसके अलावा, छठें दिन 3.16 करोड़ और सातवें दिन 2.53 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की कमाई 35.05 करोड़ को पार पहुंचकर 37.87 हो गई है।
#Marjaavaann has a healthy Week 1... Scored at single screens... Multiplexes outside metros better... Fri 7.03 cr, Sat 7.21 cr, Sun 10.18 cr, Mon 4.15 cr, Tue 3.61 cr, Wed 3.16 cr, Thu 2.53 cr. Total: ₹ 37.87 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 22, 2019
'मरजावां' फिल्म की कहानी- फिल्म (Marjaavaan) की कहानी रघु, जोया, आरजू और विष्णु की है। रघु का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने निभाया है, जोया का किरदार तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने अदा किया है। जबकि आरजू के किरदार में रकुल प्रीत (rakul preet singh) है।
वहीं विष्णु के किरदार में रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) नजर आ रहे है। फिल्म में रघु अन्ना का गुलाम होता है। अन्ना ने रघु को बचपन से ही पाला है। रघु और अन्ना का रिश्ता बेहद गहरा है।
वहीं अन्ना की सेवा करते करते रघु की मुलाकात बस्ती में रहने वाली एक लड़की जोया से प्यार हो जाता है। वहीं दूसरी ओर बार डांसर आरजू रघु से प्यार करती है। यहां दर्शको को लव टाइएंगल देखने को मिलेगा। फिल्म में कैसे विष्णु को रघु और जोया की लव स्टोरी का पता चलता है और वो जोया को क्यों मारता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखने की जरुरत है।
आपको बता दें कि फिल्म की डायरेक्शन मिलाप जवेरी ने किया है। फिल्म में एक्टिंग को लेकर फैंस का कहना है कि अन्ना के किरदार में नासर ने कमाल की भूमिका अदा की है। रितेश देशमुख ने भी इस किरदार को निभाने में पूरी ताकत झोंक दी है,जो फिल्म में साफ नजर आ भी रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App