अमेरिकी डिफेंस सेक्टर की नौकरी छोड़ भारत लौटीं तनुश्री दत्ता, बॉलीवुड इंडस्ट्री में कर रही वापसी
अमेरिकी डिफेंस सेक्टर की नौकरी छोड़कर तनुश्री दत्ता भारत लौट आई है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसके लिए उन्होंने 15 किलो वजन कम किया है।;
बॉलीवुड में मीटू की मुहिम का आगाज करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'मैं आईटी की ट्रेनिंग ले रही थी और मुझे अमेरिकी सरकार के डिफेंस सेक्टर में एक बेहतरीन जॉब का मौका भी मिला। ये नौकरी मेरे लिए सम्मानजनक थी। लेकिन मैंने इसे स्वीकार नहीं किया, क्योंकि मैं अपने टैलेंट को एक बार फिर आजमाना चाहती हूं।'
तनुश्री ने अपने पोस्ट में बताया कि 'डिफेंस की जॉब नेवाडा में थी, जिसके लिए मुझे लॉस एंजेलिस छोड़कर शिफ्ट होना पड़ता और तीन साल तक अमेरिका से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलती। मुझे तीन साल के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन करना पड़ता, क्योंकि डिफेंस के प्रोजेक्ट्स में सुरक्षा नियम बेहद सख्त होते है। चूंकि मैं दिल से एक कलाकार हूं, जो बेहद खराब इंसानों द्वारा पैदा की गयी दिक्कतों की वजह से अपने कला के रास्ते से भटक गई थी, लेकिन अब मैंने तय किया कि जल्दबाजी में फैसला नहीं करूंगी।
तनुश्री ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- 'बॉलीवुड और मुंबई मेरे लिए बहुत अच्छे रहे है, इसलिए मैं भारत वापस आ गई हूं और कुछ वक्त यहां रहकर दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर काम करूंगी। मुझे कुछ फिल्मों और वेब सीरीज के ऑफर्स मिले हैं और इंडस्ट्री मेरे दुश्मनों के मुकाबले मेरे साथ काम करना ज्यादा चाहती है। फिलहाल मैं तीन बड़े साउथ फिल्म मैनेजरों और मुंबई में 12 कास्टिंग मैनेजरों के टच में हूं। तुनश्री ने साथ ही बताया कि उन्होंने 15 किलो वजन कम कर लिया है यानी अब वो इंडस्ट्री में वापसी के लिए बिल्कुल तैयार है।