जानिए क्यों मिया खलीफा ने कहा- 'मैं होश में आ गई हूं' ?, चौंका देगा मामला

Mia Khalifa: एडल्ट इंडस्ट्री को छोड़ चुकीं मिया खलीफा एक बार फिर चर्चाओं में है। उन्होंने अपने पोस्ट में लोगों से कहा- 'मैं होश में आ गई हूं' ?,;

Update: 2021-02-05 11:42 GMT

केंद्र सरकार के नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे है। हाल ही में हॉलीवुड की पॉप स्टार रिहाना ने एक ट्वीट से किसान आंदोलन को अलग ही हवा दे दी। इस मुद्दे पर रिहाना ने चर्चा करने की मांग की थी। जिसके बाद से किसान आंदोलन पर लोगों ने अपनी राय रखना शुरु कर दिया। इस कड़ी में एडल्ट इंडस्ट्री से अलविदा कह चुकी मिया खलीफा ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया।

मिया खलीफा के ट्वीट को लेकर लोगों ने काफी मजाक भी बनाया। वहीं किसान आंदोलन पर इंटरनेशनल स्तर पर कई आवाजें भी उठनी शुरु हो गई। जिसे विदेश मंत्रालय ने एक एजेंडा करार दिया। लोगों ने बाहरी लोगों के देश के मामलों के दखल देने को लेकर प्रदर्शन भी किया। लोगों ने रिहाना और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) और मिया खलीफा के खिलाफ प्रदर्शन किया। इनमें से एक प्रदर्शनकारी ने हाथ में पकड़े तख्ती पर लिखा- 'मिया खलीफा होश में आओ'

इसको लेकर मिया खलीफा ने कड़ा रुख अपनाया और अपने पोस्ट में लिखा- 'मैं होश में आ गई हूं और चिंता करने के लिए शुक्रिया... हालांकि मैं अब भी किसानों के साथ हूं।' आपको बता दें कि इससे पहले मिया खलीफा ने किसान आंदोलन के पक्ष में बोलते हुए पोस्ट में लिखा था- 'मानवाधिकार उल्लंघनों पर ये चल क्या रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट काट दिया है?!' वहीं हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन से जुड़ी खबर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?' इसके साथ ही #FarmersProtest का इस्तेमाल किया।

Tags:    

Similar News