सोनू सूद के मुहिम का असर, 21 दिनों के भीतर 58 प्रवासियों को मिली नौकरी
सोनू सूद के मुहिम का असर दिखने लगा है। उनकी इस मुहिम के तहत 21 दिनों के भीतर 58 प्रवासियों को नौकरी मिली है।;
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों से किया वादा जरूर पूरा करते है। तभी आज सोनू सूद लोगों के लिए रियल लाइफ के हीरो है। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर प्रवासियों को नौकरी दिलाने का वादा किया था। उन्होंने इसके लिए एक ऐप्प भी लॉन्च की। सोनू सूद की इस मेहनत का असर दिखने लगा है। 21 दिनों के अंदर 58 प्रवासियों को इस मुहिम के तहत नौकरी मिली है। इसकी जानकारी खुद सोनू सूद ने दी। जिसके बाद से लोग उनकी जमकर तारीफें कर रहे है।
सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने ट्वीट अकाउंट से इस मुहिम की सफलता का उदाहरण पेश किया। जिसमें उन्होंने 58 प्रवासियों को उनकी नई नौकरी मिलने पर बधाईयां दी। सोनू सूद ने प्रवासी रोजगार के एक ट्वीट को रीट्वीट किया और कहा- 'खूब मेहनत से दिल लगा के काम करो मेरे भाईयों', आपको बता दें कि प्रवासी रोजगार के इस ट्वीट में कुछ फोटोज के साथ इस बात की जानकारी दी गई थी। ट्वीट में बताया गया है कि प्रवासी रोजगार के जरिए 58 प्रवासियों को हिमाचल प्रदेश में मिली इलेक्ट्रीशियन की नौकरी मिली है।
खूब महनत से दिल लगा के काम करो मेरे भाइयों। @PravasiRojgar https://t.co/7oGf5Nyryl
— sonu sood (@SonuSood) August 20, 2020
सोनू सूद की ये मुहिम कोरोना काल में लाखों-करोड़ों प्रवासी मजदूरों के लिए मरहम का काम कर रही है। हाल ही में सोनू सूद ने मदद मांगने वाले लोगों के आंकड़े जारी किए थे। इन आंकड़ों को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। सोनू सूद द्वारा शेयर की गए आंकड़े के मुताबिक, '1137 ईमेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टाग्राम मैसेज, 6741 ट्विटर मैसेज... आज के हेल्प मैसेज।' आपको बता दें कि सोनू सूद के कामों को देखते हुए हर कोई उनको दुआएं दे रहा है।