16 साल के लड़के ने की Rubina Dilaik की Mimicry, शब्दों से लेकर ड्रेस तक सब किया कॉपी
Bigg Boss 14: सोशल मीडिया स्टार रोनित आसरा ने भी रुबीना दिलैक को कॉपी करते हुए एक वीडियो बनाया है। जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।;
'बिग बॉस 14' में रुबीना दिलैक को 'टिकट टू फिनाले' मिल गया है। जिसके चलते रुबीना के फैंस काफी खुश है। रुबीना दिलैक शो के शुरुआत से ही बिग बॉस के घर में मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखी गई है। ऐसे में लोगों का कहना है कि वो 'टिकट टू फिनाले' डिजर्व करती है। सोशल मीडिया पर लगातार रुबीना दिलैक काफी ट्रेंड कर रहा है। रुबीना दिलैक को लेकर लोकप्रियता को देखते हुए लोग उनको लेकर वीडियो बना रहे है।
इस कड़ी में सोशल मीडिया स्टार रोनित आसरा ने भी रुबीना दिलैक को कॉपी करते हुए एक वीडियो बनाया है। जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रोनित आसरा के इस नई वीडियो में वो रुबीना दिलैक के रिएक्शन की सेम टू सेम कॉपी कर रहे है। इस दौरान उन्होंने कॉस्ट्यूम और मेकअप भी बिल्कुल रुबीना दिलैक की तरह किया हुआ है। रोनित आसरा ने वीडियो में रुबीना के साथ-साथ और भी कुछ कंटेस्टेंट की कॉपी भी की है।
रोनित आसरा की इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे है। आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब रोनित आसरा ने किसी बिग बॉस कंटेस्टेंट की कॉपी की हो। इससे पहले वो अर्शी खान और सलमान खान की कॉपी कर चुके है। वहीं उन्होंने कोकिला बेन, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट और सोनम कपूर जैसे सितारों की भी कॉपी की थी। रोहित कम उम्र में ही एक्सप्रेशन एक्सपर्ट बन चुके है। उनका हर एक वीडियो तेजी से वायरल होती है।