मॉडल ने की शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की मांग, कहा- 'एडल्ट वीडियो रैकेट का है हिस्सा'
Shilpa Shetty Husband Raj Kundra:राज कुंद्रा पर मॉडल सागरिका शोना सुमन ने कई गंभीर आरोप लगाए है। सागरिका का दावा है कि राज कुंद्रा इस रैकेट का हिस्सा है। इसलिए पुलिस को उनकी गिरफ्तारी करनी चाहिए।;
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में है। राज कुंद्रा पर मॉडल सागरिका शोना सुमन ने कई गंभीर आरोप लगाए है। सागरिका का दावा है कि राज कुंद्रा इस रैकेट का हिस्सा है। इसलिए पुलिस को उनकी गिरफ्तारी करनी चाहिए। आपको बता दें कि बॉलीवुड में एडल्ट वीडियोज को लेकर कई विवाद हो रहे है। हाल ही में पुलिस ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया था। उन पर पोर्न वीडियो शूट कर वेबसाइट पर अपलोड करने का आरोप था।
मामले में पुलिस ने उमेश कामत नाम के शख्स की गिरफ्तारी भी की थी। इस मामले को लेकर सागरिका के अपने बयान में कहा कि अब तो राज कुंद्रा का नाम भी सामने आ चुका है। मैं बस इतना चाहती हूं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए क्योंकि बहुत से लोगों की जिंदगी खराब हो रही है। सागरिका सुमन ने दावा किया कि मामले में गिरफ्तार किया गया उमेश कामत राज कुंद्रा का असिस्टेंट रह चुका है। ऐसे में राज कुंद्रा का गिरफ्तार होना बेहद जरुरी है।
सागरिका नए अपने बयान में आगे कहा- 'मेरा अनुभव बहुत बुरा रहा था क्योंकि मेरे साथ ये हो चुका है... मैं तो बस इसे एक बुरा अनुभव समझ कर भूल चुकी थी लेकिन पिछले दो तीन दिनों से मीडिया में जो चल रहा है उसके बाद मुझे लगा कि इस बारे में आगे आना चाहिए और संघर्ष कर रहीं लड़कियों को बताना चाहिए कि ऐसे रैकेट में ना फंसे...' सागरिका ने एक अनुभव का जिक्र करते हुए कहा- 'मुझे वीडियो कॉल पर ऑडीशन के नाम पर न्यूड ऑडीशन का ऑफर मिला, जिसे मैंने मना कर दिया।'
सागरिका ने बताया कि ये ऑफर देने वाले उमेश कामत थे... कुल तीन लोग थे। एक का चेहरा नहीं दिखा था... मुझे लगता है कि वो राज कुंद्रा थे क्योंकि उमेश कामत बार-बार राज कुंद्रा का नाम ले रहे थे कि जितने भी साइट्स चल रहे है वो उसके मालिक है।' सागिरका कहती हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि आखिर राज कुंद्रा को क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्हें गिरफ्तार किया जाए। मीडिया में भी सब चीजें आ गई हैं। उनकी बहुत सारी साइट्स चल रही है। केस के मुख्य कड़ी राज कुंद्रा ही है।'