'लक्ष्मी के आगे 'बॉम्ब' जोड़ना शरारत, क्या आप 'अल्लाह बॉम्ब' या 'बदमाश जीजस' नाम रखेंगे', मुकेश खन्ना का बयान

मुकेश खन्ना ने 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा - 'लक्ष्मी के आगे 'बॉम्ब' जोड़ना शरारत, क्या आप 'अल्लाह बॉम्ब' या 'बदमाश जीजस' नाम रखेंगे';

Update: 2020-10-29 10:55 GMT

मुकेश खन्ना ने पहली बार 'लक्ष्मी बॉम्ब' पर चल रहे विवादों को लेकर बोला। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया और लिखा- 'क्या लक्ष्मी बॉम्ब टाइटल से कोई फिल्म रिलीज होनी चाहिए ?, इस पर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे है। मुझसे पूछों तो फिल्म बैन जायज नहीं है, क्योंकि किसी ने फिल्म अभी देखी नहीं है। सिर्फ ट्रेलर देखा है, फिल्म अभी बाकी है। टाइटल की ही बात करते है, लक्ष्मी के आगे 'बॉम्ब' जोड़ना शरारत से भरा लगता है। क्या इसे मंजूरी मिलनी चाहिए। नहीं !'

मुकेश खन्ना ने आगे लिखा- 'क्या आप अल्लाह बॉम्ब या बदमाश जीजस फिल्म का नाम रख सकते हैं? बिल्कुल भी नहीं. तो फिर लक्ष्मी बॉम्ब कैसे ? ऐसी धृष्टता सिर्फ ये फिल्मी लोग ही कर सकते है। वो जानते है कि इसमें शोर मचेगा, लोग चिल्लाएंगे और फिर चुप हो जाएंगे। लेकिन लगे हाथों फिल्म का प्रमोशन हो जाएगा। फिल्म तो रिलीज होनी ही है। लोग टूट पड़ेंगे फर्स्ट डे थियेटर पर देखने के लिए कि क्या है फिल्म में ? क्या है फिल्म के टाइटल का मतलब ? ये होता आया है... होता रहेगा... इसे रोकना पड़ेगा!, और ये जनता जर्नादन या पब्लिक भी कर सकती है।'

मुकेश ख्नान ने आगे लिखा- 'एक बात तो साफ है कि इन कमर्शियल लोगों में हिंदुओं का डर या खौफ बिल्कुल भी नहीं है। ये उन्हें सॉफ्ट टारगेट मानने लगे है। उन्हें पता है कि किसी और धर्म से ये पंगा लेंगे तो तलवारें निकल आएंगी। इसलिए उनको लेकर फिल्म के टाइटल नहीं बनते। कुछ लोग इसे लव जिहाद या इस्लामिक फंडिंग का नाम दे रहे है। हो सकता है, नहीं भी हो सकता। लेकिन फिल्म में 40 साल बीता कर इतना तो दावे के साथ कह सकता हूं कि हर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म को हिट देखना चाहता है। इसलिए ऐसे पैंतरे लाता है। लक्ष्मी बॉम्ब उन्हीं में से एक है। डिफ्यूज करो इसे।'

Tags:    

Similar News