Nandita Das Birthday: मिरांडा हाउस की बेस्ट स्टूडेंट रही नंदिता दास, कॉलेज के लिए जीतकर लाई कई पुरस्कार
नंदिता दास 7 नवंबर को 50 साल की हो जाएंगी। नंदिता अपने जीवन पर काफी फोकस्ड रही हैं। उन्होंने डीयू के मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन की। वो पढ़ाई से लेकर प्ले तक सभी में आगे थी। उन्हें कॉलेज में प्रोफेसर बेस्ट स्टूडेंट कहते थे। नंदिता ने कॉलेज की तरफ से हिस्सा लेकर कई पुरस्कार भी जीते।;
नंदिता दास 7 नवंबर को 50वां बर्थ डे सेलिब्रेट करेंगी। उनका जन्म 7 नवंबर 1969 में हुआ था, उनके पिता एक्टर थे जबकि मां लेखिका है। यही नहीं, दोनों अलग-अलग राज्यों से भी है। नंदिता के पिता ओडिया है और मां गुजराती है। नंदिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में दिल्ली के मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन की। उन्होंने कॉलेज के दौरान कई स्ट्रीस प्ले किए। उनका एक्टिंग की तरफ झुकाव कॉलेज के समय से ही बढ़ गया था, उन्होंने कॉलेज लाइफ में कई तरह के प्ले किए। इस प्ले में उनकी एक्टिंग लोगों के दिल के छू जाती थी। अपने समय में कॉलेज की वो बेस्ट स्टूडेंट रही, वो कॉलेज की तरफ से कई कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेती थी और अवॉर्ड जीतकर लाती थी। आज भी प्रोग्राम में उनका जिक्र होता है। कॉलेज से निकलने के बाद उन्होंने नाटक मंच ज्वॉइन किया और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
आज नंदिता दास की गिनती उन एक्ट्रेसिस में होती हैं... जिन्होंने अपने दम पर एक्टिंग के करियर में लोहा मनवाया है। नंदिता एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म का डायरेक्शन भी करती है। उन्होंने न केवल हिंदी फिल्मों में काम किया है, बल्कि बंगाली, मलयालम, तेलुगू, उर्दू, तमिल, मराठी, उडि़या और कन्नड भाषा की फिल्मों में भी सुपरहिट फिल्में दी है। इससे पहले वो फिल्म 'फायर' को लेकर भी सुर्खियों में बनी रही। ये फिल्म समलैंगिक रिश्ते को लेकर बनाई गई थी। फिल्म में दो महिलाओं के प्यार को दर्शाया गया था। इस फिल्म में शबाना और नंदिता के बीच स्मूच सीन भी फिल्माया गया था.. जिसकी वजह से उस वक्त ये फिल्म विवादों में शामिल हो गई। ये फिल्म 5 नवंबर 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन दीपा मेहता ने किया था। जबकि इस फिल्म का डायरेक्शन बॉबी बेदी, दीपा मेहता ने किया। इस फिल्म में 'ए.आर रहमान' ने म्यूजिक दिया।
इस फिल्म को देश के अलावा विदेशों में भी रिलीज किया गया। इसके अलावा आमिर खान की फिल्म 'अर्थ 1947' में नंदिता ने काफी बोल्ड और हॉट सीन दिए थे। 'फायर' मूवी के अलावा नंदिता इस फिल्म के लिए भी चर्चाओं में रहीं। नंदिता दास की फिल्में अलग ही होती है। उनको फिल्मों की समझ है, इसलिए वो सोच समझकर फिल्में साइन करती है। नंदिता दास की इसी साल अप्रैल के महीने में 'अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है?' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्टर मानव कौल ने अलबर्ट पिंटो का रोल अदा किया था जबकि नंदिता दास ने उनकी गर्लफ्रेंड स्टेला को किरदार निभाया था। इससे पहले वो फिल्म 'मंटो' को लेकर काफी चर्चा में बनी रही थी। 'मंटो' एक लेखक सआदत हसन मंटो की कहानी है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मंटो के किरदार में नजर आए। फिल्म में 40 के दशक को नंदिता दास ने बखूबी दिखाया। उस समय में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें और वेशभूषा के साथ साथ छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखा गया। ये फिल्म लोगों को काफी पसंद भी आई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App