जब डायरेक्टर की डिमांड पर नीना गुप्ता को पहननी पड़ी थी पैडेड ब्रा, पढ़ें पूरा किस्सा
नीना गुप्ता ने अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई आत्मकथा में सुभाष घई द्वारा निर्देशित 1993 की फ़िल्म खलनायक के फेमस गाने 'चोली के पीछे क्या है' की शूटिंग को याद किया। इस किस्से को याद करते हुए नीना गुप्ता ने बताया है कि सुभाष घई की डिमांड पर गाने में उन्हें पैडेड ब्रा पहननी पड़ गयी थी।;
हाल ही में एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की आत्मकथा 'सच कहूं तो' (Sach Kahun Toh) का एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने विमोचन किया है। इस किताब में नीना गुप्ता ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के तमाम किस्से और संघर्षों के बारें में लिखा है। इसके अलावा नीना गुप्ता ने अपने रंगीन जीवन से दिलचस्प किस्सो को भी शेयर किया है। ऐसे ही एक किस्सें में नीना गुप्ता ने बताया कि डायरेक्टर सुभाष घई ( Subhash Ghai) ने 'खलनायक' (Khal Nayak) फिल्म के गाने 'चोली के पीछे क्या है' (Choli K Peeche Kya Hai) को करने के लिए एक ऐसी डिमांड कर दी थी जिसे सुनकर उन्हें बहुत शर्मिंदिगी उठानी पड़ी थी।
नीना गुप्ता ने अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई आत्मकथा में सुभाष घई द्वारा निर्देशित 1993 की फ़िल्म खलनायक के फेमस गाने 'चोली के पीछे क्या है' की शूटिंग को याद किया। उन्होंने लिखा, "जब मैने यह गाना सुना तो मुझे लगा था कि यह कैची है। लेकिन जब सुभाष घई ने मुझे बताया कि गाने में मेरा रोल क्या होगा तो मेरी एक्साइटमेंट गायब हो गई। मुझे यह बात अच्छी लगी कि मेरी लाइन्स को मेरी दोस्त इला अरुण ने गाया था, जिनके साथ मैने कई फिल्मों में काम किया था।" आगे नीना लिखती है, उन्होंने मुझे एक ट्राईबल गुजराती ड्रेस पहना के अप्रूवल के लिए सुभाष घई के पास भेजा। 'नहीं! नहीं! नहीं! नहीं!' वह चिल्लाये। 'कुछ भरो।' मैं बहुत शर्मिंदा थी। मेरी राय में, वह मेरी चोली की बात कर रहे थे और कहा कि इसे भरने की जरूरत है। मुझे पता था कि इसमें कुछ भी पर्सनल नहीं था। उन्होंने किसी और चीज की कल्पना की होगी जो रिवीलिंग हो और बड़ा लगे।"
नीना ने आगे लिखा कि उस दिन उन्होंने शूटिंग नहीं की। नीना ने आगे लिखा, "लेकिन अगले दिन मुझे एक दूसरे आउटफिट में तैयार किया गया। मैने उसमें हैवी पैडेड ब्रा पहनी थी। सुभाष इस आउटफिट को देखकर संतुष्ट लग रहे थे। सुभाष घई हर उस चीज को लेकर बहुत पर्टिकुलर है जो उन्हें चाहिए, यही वजह थी कि वह इतने अच्छे निर्देशक थे।" यह सिर्फ एक किस्सा नहीं है जिसके बारें में नीना ने अपनी किताब में लिखा था। उन्होंने किताब में उस किस्से को भी याद किया है, जब डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) के कारण फिल्म के सेट पर खूब रोयीं थी। जिसके बाद एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने उन्हें समझाया था। उन्होंने यह भी कहा है कि वह किसी भी डायरेक्टर के लिए अपने मन में बैर लिए नहीं बैठी हैं।