मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहे आलिया संग रणबीर, यहां अकेली रह गयी मां नीतू ने बनाया स्पेशल फ्रेंड

बॉलीवुड फेमस लव कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनो मालदीव में अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं। अभी थोड़े दिनो....;

Update: 2021-04-25 05:44 GMT

बॉलीवुड फेमस लव कपल रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) इन दिनो मालदीव में अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं। अभी थोड़े दिनो पहले ही दोनो को एयरपोर्ट पर मालदीव(Maldives) जाते हुए देखा गया था। अब जब रणबीर घर पर नहीं है तो ऐसे में उनकी मां नीतू कपूर(Neetu Kapoor) घर पर अकेले समय बिता रही हैं। नीतू ने इस समय को बिताने के लिए एक ख़ास दोस्त भी बनाया है। इस खास दोस्त से आलिया से काफी लगाव भी हैं।

आपने आलिया को एक खास दोस्त की फोटोज़ को सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट करते तो देखा ही होगा। हम बात कर रहें हैं 'एडवर्ड'(Edward) यानी कि उनकी बिल्ली की। आलिया अपनी बिल्ली एडवर्ड के काफी क्लोज़ हैं। दरअसल आलिया भट्ट की बिल्ली 'एडवर्ड' नीतू की भी खास दोस्त बन गयी है। नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है जिसमें एडवर्ड की फोटो है। इस फोटो को शेयर करते हुए नीतू ने लिखा, 'मेरा नया दोस्त एडवर्ड, हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई आंख मारने से।'


बता दें कि अभी थोड़े दिनो पहले ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मालदीव के लिए जाते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया था। दोनो ने एक जैसे आउटफिट पहन रखे थे। जहां आलिया ने व्हाइट जैकेट और पैंट कैरी की हुई है तो वहीं रणबीर भी व्हाइट टीशर्ट और डेनिम जींस में नज़र आ रहे हैं। दोनों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। इसके साथ ही आलिया को एक रिंग पहने देखा गया था जिसमें नंबर 8 था। बता दें कि रणबीर अपने हर फुटबॉल मैच में 8 नंबर की जर्सी पहनते हैं। रणबीर के लिए 8 नंबर काफी स्पेशल भी है। रणबीर और आलिया की शादी भी अक्सर चर्चा में रहती है। जिस पर दोनो के अलग- अलग जवाब होते हैं। जहां शादी के सवाल पर रणबीर का कहना है कि अगर हमारी लाइफ में यह महामारी नहीं आई होती तो अबतक शादी हो चुकी होती। वहीं आलिया भट्ट के जवाब से ऐसा लगता है कि उन्हें अभी शादी की कोई जल्दी नहीं हैं।

बात अगर वर्कफ्रंट की करें तो जहां आलिया संजय लीला भंसाली(Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में नजर आएंगी। वहीं रणबीर फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ अनिल कपूर(Anil Kapoor) और परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) लीड रोल में होंगी। इसके अलावा रणबीर और आलिया इस साल साथ में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्मे के जरिए दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News