'तू ट्रंप दे वरगा हैं, मैं ओबामे वरगी आ'... लो जी!, रिलीज हो गया नेहा कक्कड़ का नया गाना 'तू ख्याल रखिया कर'

नेहा कक्कड़ का नया गाना 'अपना ख्याल रखिया कर' रिलीज हो गया है। रिलीज के साथ ही ये गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।;

Update: 2020-12-22 09:16 GMT

बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना 'अपना ख्याल रखिया कर' रिलीज हो गया है। रिलीज के साथ ही ये गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। लोगों को नेहा का ये गाना काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह भी नजर आ रहे है, जो गाने के फर्स्ट हाफ में पति और दूसरे हाफ में बेटे का रोल निभा रहे है।

इस गाने को खुद ने नेहा कक्कड़ ने गाया है। वहीं गाने के लिरिक्स बाबू ने लिखे है जबकि गाने में म्यूजिक देने का काम रजत नागपाल ने किया है। वीडियो में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की बचपन की कहानी दिखाई गई है। कहानी की शुरूआत स्कूल से होती है, जिसमें दोनों एक साथ पढ़ते है। ये कहानी बुढ़ापे तक जाती है।

Full View

वीडियो में नेहा कक्कड़ को बच्ची, यंग और बुजुर्ग तीनों रुपों में दिखाया गया है। वहीं रोहन प्रीत सिंह को पहले नेहा का दोस्त, फिर पति और आखिर में बेटे के रूप में दिखाया गया है। आप भी देखिए नेहा कक्कड़ का ये शानदार गाना।

Tags:    

Similar News