नेहा कक्कड़ नें बाथरोब में क्लिक की फोटोज, देखकर पति रोहनप्रीत सिंह कहीं हो न जाए बेहोश

सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में नेहा ने अपनी फोटोज शेयर की है। यह फोटोज नेहा के बाथरूम की है और इनमें सिंगर बाथरोब पहने नजर आ रही हैं। इनमें नेहा हमेशा की तरह क्यूट लग रही है। फोटोज में आपको हमेशा वाली हंसी भी मिल जाएगी। नेहा के इस पोस्ट पर अबतक लाखों लाइक आ चुकें हैं। फैंस को नेहा की ये फोटोज इतनी पसंद आ रही हैं कि उनका कॉमेंट सेक्शन सिंगर की तारीफों से भर चुका हैं। वहीं नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह का भी इस पोस्ट पर रिएक्शन आया है।;

Update: 2021-07-01 11:43 GMT

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के लिए फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर डालती रहती है। सेल्फी क्वीन नेहा की फोटोज हों या वीडियोज सोशल मीडिया पर किसी भी चीज को वायरल होने में ज्यादा टाइम नहीं लगता। इधर नेहा से जुड़ी फोटोज या वीडियोज आती हैं, उधर वह वायरल हो जाती हैं। हाल हीं में सिंगर ने अपनी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।

सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में नेहा ने अपनी फोटोज शेयर की है। यह फोटोज नेहा के बाथरूम की है और इनमें सिंगर बाथरोब पहने नजर आ रही हैं। इनमें नेहा हमेशा की तरह क्यूट लग रही है। फोटोज में आपको हमेशा वाली हंसी भी मिल जाएगी। इन फोटोज को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने एक कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में नेहा ने लिखा है, 'गुड मॉर्निंग। नहाना हो गया। अब दिन की शुरूआत पॉजिटिविटी चाय से शुरू करते हैं।' नेहा की ये पोस्ट उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है।


नेहा के इस पोस्ट पर अबतक लाखों लाइक आ चुकें हैं। फैंस को नेहा की ये फोटोज इतनी पसंद आ रही हैं कि उनका कॉमेंट सेक्शन सिंगर की तारीफों से भर चुका हैं। वहीं नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) का भी इस पोस्ट पर रिएक्शन आया है। रोहनप्रीत ने कॉमेंट किया है, 'अहमम अहमम.. वाओ हाय… मेरा मतलब है कैसे इतनी सुंदर।' इतना ही नहीं नेहा की पोस्ट पर उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- 'कितनी सुंदर है', इसके साथ ही हार्ट वाला इमोजी भी पोस्ट किया है। गौरतलब है कि नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी कमाल की है। दोनो की शादी पिछले साल आक्टूबर में हुई थी। इसके बाद से ही दोनो के साथ में वीडियो सॉन्ग भी आते रहतें हैं। हाल ही में दोनो का गाना 'खड़ तैन्नू मैं दस्सा' (Khad Tainu Main Dassa) रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Tags:    

Similar News