Haryanvi Song: लॉकडाउन के बीच यू ट्यूब पर रिलीज हुआ ये हरियाणवीं लांबी लांबी छोरी सॉन्ग, युवाओं के बीच हुआ हिट
लॉकडाउन 2 के बीच यू ट्यूब पर रिलीज हुआ (Haryanvi Song) हरियाणवीं सॉन्ग, लांबी लांबी छोरी, लोगों के बीच वायरल हो रहा वीडियो;
लॉकडाउन के बीच घर पर बैठे लोग इन दिनों जमकर (Haryanvi Song's) हरियाणवीं सॉन्ग सुन रहे हैं। इसका पता (Lockdown-2) लॉकडाउन-2 के दौरान रिलीज हुए इस हरियाणवीं सॉन्ग के व्यूज देखकर लगाया जा सकता है। इसकी वजह इस (Song) सॉन्ग का रातों रात हिट हो जाता है। इतना ही नहीं हरियाणा ज्यादार युवाओं की जुबा पर इन दिनों यहीं गाना बना हुआ है। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चला है। इस गाने में कॉलेज की लडकियां (Haryanvi Traditional Dress) हरियाणवीं ट्रेडिशनल ड्रेस लहंगा और कमीज पहनकर डांस कर रही हैं। इसके बोल भी खूब पसंद किये जा रहे हैं।
टिकटॉक के बाद यू ट्यूब पर बना ट्रेडिंग
लॉकडाउन दो के बीच (TikTok Trending Song) टिकटॉक पर ट्रेडिंग होने के बाद 24 अप्रैल 2020 को यू ट्यूब पर रिलीज हुआ हरियाणवीं सॉन्ग 'लांबी लांबी छोरी' (Lambi Lambi Chori) । इन दिनों वायरल हो गया है। इस गाने को खासा पसंद किया जा रहा है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं टिकटॉक पर ट्रेडिंग में आये इस गाने के (Video Song) वीडियो सॉन्ग को लेकर अपने स्टेट्स पर लगा रहे हैं। इसमें ज्यादातर संख्या हरियाणवीं युवाओं की है।
एक हफ्ते में हुए 28 लाख से भी ज्यादा व्यूज
अगर हरियाणवीं सॉन्ग (Lambi Lambi Chori) 'लांबी लांबी छोरी' यू ट्यूब पर रिलीज हुए वीडियो सॉन्ग के व्यूज पिछले एक ह्फ्ते में 28 लाख से भी ज्यादा व्यूज पर पहुंच गये हैं। गाने को प्रदीप बोरा और पूजा हूडा पारुल खत्री पर फिल्माया गया है। इस गाने के बोल अशोक देशवाल ने लिखे हैं। उन्होंने इस गाने को गाया भी है। वहीं यह गाना टॉक टॉक पर भी मोस्ट ट्रेंडिग सॉन्ग बना हुआ है।