OMG2 को मिला अडल्ट सर्टिफिकेट, सेंसर बोर्ड ने दिया Akshay Kumar का किरदार बदलने का निर्देश
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म ओएमजी 2 के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है। साथ ही निर्माताओं से फिल्म में अक्षय के किरदार को बदलने के लिए कहा है। पढ़ें पूरी खबर...;
अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहुप्रतीक्षित फिल्म OMG 2 इस महीने की 11 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने एडल्ट सर्टिफिकेट दिया है। इसके अलावा अक्षय कुमार के किरदार को बदलने का निर्देश दिया है। रिलीज में अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं। ऐसे में मेकर्स के लिए फिल्म में बदलाव करना मुश्किल नजर आ रहा है। इसके परिणामस्वरूप रिलीज डेट भी आगे बढ़ सकती है।
सेंसर बोर्ड ने OMG 2 के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट दिया है
सेंसर बोर्ड ने OMG 2 के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है और मेकर्स से अक्षय के किरदार में बदलाव करने के लिए भी कहा है। बता दें कि अक्षय कुमार फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं। सीबीएफसी के निर्देशों के परिणामस्वरूप ओएमजी 2 निर्माता, जो 11 अगस्त को फिल्म रिलीज करने वाले हैं, समिति के सुझाए गए परिवर्तनों का विरोध करने और प्रभावी फिल्म प्रचार करने के लिए अपना मन बदल सकते हैं। फिल्म की निर्धारित रिलीज डेट से केवल एक सप्ताह ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। फिलहाल फिल्म के टीजर के दौरान 'वेटिंग सर्टिफिकेशन' दिखाया गया है, जो सिनेमाघरों में दिखाया जा चुका है।
U/A सर्टिफिकेट
कोई भी फिल्म रिलीज होती है, तो उसके लिए सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट चाहिए होता है। बोर्ड जिसकी वजह से बना और आजतक काम कर रहा है, वो है सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952, जिसमें समय-समय पर जरुरत के हिसाब से संशोधन होते रहते हैं। ऐसे ही कुछ संशोधनों के लिए Cinematograph Bill 2023 लाया गया। इसमें मूवी सर्टिफिकेशन से लेकर पाइरेसी तक के लिए प्रस्ताव थे।
U/A सर्टिफिकेट की तीन सब कैटगरी
1. U/A 7+ : 7 साल से ऊपर के ही बच्चे इस सर्टिफिकेट की फिल्म को देखें, वो भी माता-पिता की निगरानी में।
2. U/A 13+ : 13 साल से ऊपर के ही बच्चे इस सर्टिफिकेट की फिल्म को देखें, वो भी माता-पिता की निगरानी में।
3. U/A 16+ : 16 साल से ऊपर के ही बच्चे इस सर्टिफिकेट की फिल्म को देखें, वो भी माता-पिता की निगरानी में ।
Also Read: क्या Akshay Kumar ने OMG 2 के लिए कम की अपनी फीस, ये बताई जा रही वजह