पाकिस्तान एक्ट्रेस वीना मलिक को पसंद राहुल गांधी, करीना कपूर खान को लेकर कही ये बड़ी बात

Pakistan Actress Veena Malik: साल 2010 में वीना मलिक 'बिग बॉस 4' में नजर आई थीं। इन दिनों वीना मलिक इंडस्ट्री से गायब है, लेकिन उनका एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है।;

Update: 2021-02-17 06:36 GMT

पाकिस्तान एक्ट्रेस वीना मलिक बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है। 'गली गली में चोर है', 'दाल में कुछ काला है', 'जिंदगी 50-50', 'सुपर मॉडल' जैसी कई फिल्में कर चुकी है। साल 2010 में वीना मलिक 'बिग बॉस 4' में नजर आई थीं। शो में उनकी नजदीकियां अश्मित पटेल के साथ ज्यादा देखने को मिली, लेकिन कभी भी उन्होंने अपने प्यार का इजहार नहीं किया। इन दिनों वीना मलिक इंडस्ट्री से गायब है, लेकिन उनका एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है।

इस इंटरव्यू में वो होस्ट द्वारा पूछे जा रहे सवालों का मजेदार जवाब देती हुई नजर आ रही है। ये इंटरव्यू वीना मलिक ने टीवी शो 'द लेट नाइट शो' को दिया। इंटरव्यू में शो को होस्ट कर रहे सुमित राघवन ने वीना मलिक से कई सवाल पूछते है। जिनमें से एक सवाल फेवरेट पॉलिटिशियन का भी होता है। फेवरेट पॉलिटिशियन के सवाल पर वीना मलिक कहती है कि अगर आप मुझसे एक्टर के बारे में पूछते... किसी प्लेयर के बारे में पूछते... तो मैं जवाब दे पाती, अब फेवरेट पॉलिटिशियन के बारे में ?

Full View

वीना मलिक आगे कहती है कि जो मर्द सियासत करता हो... वो कैसे किसी का फेवरेट हो सकता है... इस होस्ट पर राहुल गांधी का नाम लेते है.. तो वीना मलिक कहती है कि हां वो अच्छे दिखते है, लेकिन उनके राजनीति के बारे में मुझे कुछ नहीं पता है। इसके अलावा, इंटरव्यू में फेवरेट एक्ट्रेस के सवाल पर करीना कपूर का नाम लेती है। वीना मलिक कहती है कि करीना कपूर उन्हें काफी पसंद है और वो उनसे काफी प्यार करती है। आप भी देखे ये इंटरव्यू          

Tags:    

Similar News