बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने वैक्सीन लगवाकर शेयर की फोटो, यूजर्स बोले- 'कम से कम बीमार होने की एक्टिंग ठीक से करो'
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में कोरोना वैक्सीनेशन करवाया है। जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। तो अब इस पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है;
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में परिणीति ने कोविड वैक्सीन (Vaccine) की डोज लगवाई है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों को लेकर यूजर्स ने परिणीति को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। बता दें कि परिणीति इन दिनों लंदन में हैं। उन्होंने वहां फाईजर वैक्सीन लगवाई है, जो कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आई और वह अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
दरअसल, परिणीति ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, इन तस्वीरों को उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा ने क्लिक किया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा- 'मैंने वैक्सीन लगवा ली है, कुछ फोटो क्लिक कराई है, जिन्हें प्रियंका चोपड़ा ने खींचा है, मुझे बहुत दर्द हो रहा है।''
जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं, वह काउच पर लेटी हुई हैं और अपना बायां हाथ दिखाते हुए नजर आ रही हैं, क्योंकि फेजर वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें काफी दर्द हो रहा है। परिणीति के कुछ फैन्स उन्हें पैरासीटामोल लेने और आराम करने की सलाह दे रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स उनकी आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं।
ये दी यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने ट्विवर पर लिखा- 'कम से कम बीमार होने की एक्टिंग तो ठीक से करो', वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'इन्हें भारत की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है', एक अन्य यूजर ने लिखा- 'भारतीय वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई, क्यों भारतीय वैक्सीन पर भरोसा नहीं है, सेलेब्स को भारत में बनी वैक्सीन ही लगवानी चाहिए, इससे बाकी लोग भी मोटिवेट होंगे और वैक्सीन लगवाएंगे'। अन्य यूजर ने लिखा- 'भारत में वैक्सीन नहीं मिला'
परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) की बायोपिक फिल्म 'साइना' (Saina) में लीड रोल में नजर आईं थी, ये फिल्म लोगों ने काफी पसंद की । परिणीति ने इसमें साइना का किरदार बखूबी निभाया है।