Parveen Babi Death Anniversary: महंगी एक्ट्रेसिस में शुमार थीं परवीन बाबी, प्यार की तलाश में हो गई बर्बाद
Parveen Babi Death Anniversary: 20 जनवरी को परवीन बाबी की पुण्यतिथि है। 70 के दशक में परवीन बाबी महंगी एक्ट्रेसिस की लिस्ट में टॉप पर शामिल थी, लेकिन प्यार की तलाश में उनका करियर बर्बाद हो गया। वो सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी से ग्रसित थीं।;
बॉलीवुड में 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी की 20 जनवरी को पुण्यतिथि है। 20 जनवरी 2005... ये वो तारीख हैं, जिस दिन फ्लैट से उनका शव मिला था। परवीन बाबी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं। पर्दे पर उनकी लाइफ में जितनी चकाचौंध थी, असल में उनकी लाइफ में उतना ही अंधेरा था।
परवीन बाबी के बेशक लाखों फैंस थे, लेकिन असल जिंदगी में उनको प्यार करने वाला कोई नहीं था। परवीन बॉबी का जन्म 4 अप्रैल 1949 में गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था। परवीन अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी।
उन्होंने कॉलेज के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। एक दिन परवीन बॉबी ने मिनी स्कर्ट में मॉडलिंग की। इस दौरान डायरेक्टर बीआर की नजर उनपर पड़ी, तो अपनी एक फिल्म के लिए तुरंत परवीन को साइन कर लिया।
परवीन की पहली फिल्म 1973 में रिलीज हुई 'चरित्र' थी। ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई, लेकिन इस फिल्म के जरिए वो दूसरे डायरेक्टर्स की एक्ट्रेसिस की बुक में शामिल हो गई। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'धुएं की लकीर' की। इस फिल्म में उनके साथ डैनी डोंगजप्पा नजर आए थे।
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही डैनी और परवीन का अफेयर शुरू हो गया। परवीर को असली पहचान तब मिलीं, जब उनकी फिल्म 'मजबूर' सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था।
इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्में भी की, जिसमें 'दीवार', 'अमर अकबर एंथोनी', 'नमक हलाल', 'कालिया', 'शान', 'दो और दो पांच', 'काला पत्थर', 'महान' जैसी फिल्में शामिल है।
परवीन बाबी ने कभी शादी नहीं की, लेकिन उनका नाम कई हस्तियों के साथ जुड़़ा, जिनमें डैनी, कबीर बेदी और महेश भट्ट शामिल है। फिल्म 'धुएं की लकीर' की शूटिंग के दौरान उनका डैनी से नाम जुड़ा, लेकिन ये रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया। इसके बाद उनका नाम कबीर के साथ भी जुड़ा।
परवीन कबीर के प्यार में इतने पागल थीं, कि उनके पीछे-पीछे विदेश भी चली गई थी। अचानक बिना कोई जानकारी दिए विदेश जाने को लेकर फिल्म इंडस्ट्री उनसे नाराज थीं, कुछ ने तो उनका रोल किसी और को भी ऑफर कर दिया था, लेकिन परवीन को कोई फर्क नहीं पड़ा था।
बताया जाता हैं कि कबीर शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। कबीर की पर्सनल लाइफ कुछ ठीक नहीं चल रही थीं, कि इस दौरान उनकी लाइफ में परवीन की एंट्री हो गई और वो उनकी तरफ खिचें चले आए।
परवीन और कबीर की लिपलॉक करते हुए फोटोज सामने भी आई, जिसके चलते कबीर की पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया। हालांकि परवीन के साथ भी कबीर का रिश्ता ज्यादा दिनों को टिक नहीं पाया और ब्रेकअप हो गया।
कबीर से ब्रेकअप के बाद परवीन की मुलाकात महेश भट्ट से हुई। महेश भी पहले से ही शादीशुदा थे। 1977 में दोनों का जब प्यार परवान चढ़ा तो महेश ने अपनी पत्नी को छोड़कर दिया और परवीन के साथ लिव इन में रहने लगे।
ये रिश्ता सही चल रहा था, लेकिन करीब दो साल बाद यानी 1979 में महेश भट्ट के सामने एक ऐसी सच्चाई सामने आई, जिसे जानकर उनके होश उड़ गए। बताया जाता हैं कि एक दिन महेश जब घर लौटे तो उन्होंने देखा कि परवीन फिल्म का कॉस्ट्यूम पहने एक कोने में बैठी हैं, उनके हाथ में चाकू है।
महेश ने उनसे जब पूछने की कोशिश की तो परवीन ने उन्हें चुप रहने का इशारा किया और कहा कमरे में कोई है, जो उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं। परवीन की ये हालत देख महेश उन्हें डॉक्टर्स के पास ले गए, तो पता चला कि परवीन को सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी है। इस बीमारी में इंसान के मन में एक डर बैठा रहता हैं कि कोई उन्हें नुकसान पहुंचा देगा।
परवीन को लगता था कि उनकी कार में बम रखा है, तो वो कभी एसी की आवाज से ही डर जाती थीं। यहां तक कि उन्होंने अमिताभ बच्चन से भी खुद को खतरा बताया। परवीन ने कहा कि अमिताभ उन्हें मारना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने उनके पीछे गुंडे लगवा रखे रखे हैं।
परवीन की ऐसी हालात देख उन्हें मीडिया और पब्लिक की नजरों से दूर कमरे में बंद कर दिया जाता था। जिसके चलते परवीन का वजन काफी बढ़ने लगा और उन्होंने अपनी खूबसूरती खो दी। अब डॉक्टरों के पास उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक देने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था। लेकिन महेश ऐसे इलाज के खिलाफ थे। परवीन की हालत बेहद नाजुक होती जा रही थी, उन्होंने दवाइयां खाना बंद कर दिया था।
ऐसे में महेश भट्ट उन्हें छोड़ अपनी पत्नी के पास वापस चले गए थे। महेश भट्ट ने खुद बताया कि एक रात परवीन ने उनसे कहा कि वो उनमें और उनके डॉक्टर में से किसी एक को चुनें... महेश भट्ट ने बताया कि परवीन की ये हालत देखकर मैं समझ गया कि अब हमारे रिश्ते का अंत आ गया है... जिसके बाद वो आधी रात में ही उनके घर से निकल गए। परवीन ने उन्हें रोकने के लिए आधे कपड़ों में ही सड़क पर भागती रही, लेकिन महेश नहीं रुके। अब महेश उनके घर और जिंदगी से जा चुके थे।