Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 1: ओपनिंग कमाई में 'पानीपत' को छोड़ा पीछे, पहले दिन इतने करोड़ का बिजनेस
Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'पति, पत्नी और वो' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।;
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) रिलीज हो चुकीं है। फिल्म की ओपनिंग बेहद शानदार रही। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर शानदार कमाई की। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन कमाई 9 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने रिलीज होते ही रिकॉर्ड्स बनाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। ये फिल्म कार्तिक आर्यन के अब तक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो गई है।
#PatiPatniAurWoh - @TheAaryanKartik is the soul of the film. He nails the characterisation each time around. It's a mature act by him which turns out to be the highlight of this breezy entertainer. Clearly, his career best performance!
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) December 7, 2019
फिल्म की कहानी- 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) की कहानी चिंटू त्यागी की है। फिल्म में चिंटू त्यागी का किरदार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने निभाया है, जो कानपुर में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में सिविल इंजीनियर के तौर पर काम करता है। चिंटू अपने माता-पिता की हर बात मानता है। माता-पिता के कहने पर वो शादी के लिए लड़की देखने जाता है, वहां उसकी मुलाकात वेदिका से होती है। वेदिका के किरदार में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) है। वेदिका पहली मुलाकात में चिंटू से वर्जिनिटी और ब्रेकअप के बारे में सब कुछ बता देती हैं। इस बात से चिंटू त्यागी को कोई फर्क नहीं पड़ता और दोनों शादी के लिए हां कर देते है।
You truly are a massy hero, #KartikAaryan @TheAaryanKartik ❤#PatiPatniAurWoh pic.twitter.com/eH1tkLNXf0
— TeamKartikAaryan (@KartikAaryanHQ) December 5, 2019
शादी के बाद कुछ दिन तक सब अच्छा बीत रहा होता है, लेकिन बाद में चिंटू को अपनी लाइफ बोरिंग लगने लगती है। इस बाद तपस्या सिंह नाम की लड़की की एंट्री होती है। तपस्या दिखने पर काफी हॉट एंड सेक्सी है। जिसे देख चिंटू पहली नजर में फिदा हो जाता है। तपस्या के रोल में अनन्या पांडे (Ananya Panday) है, जो काम के सिलसिले में दिल्ली से कानपुर पीडब्ल्यूडी के दफ्तर आती है।
This is how we stay warm in the Delhi cold! 🥶 can't keep calm cuz just 1 day to go for #PatiPatniAurWoh 🤩 #Tomorrow #6thdecember pic.twitter.com/ScQAGcLyil
— Ananya Panday (@ananyapandayy) December 5, 2019
काम के दौरान चिंटू और तपस्या एक-दूसरे के साथ रोमांस करना शुरू कर देते है। लेकिन इस बीच तपस्या को पता चल जाता है कि चिटूं शादीशुदा है। जिसके बाद तपस्या चिंटू से ब्रेकअप कर लेती है। खुद को बचाने के लिए चिंटू मनगढ़ंत कहानी बनाता है और कहता हैं कि उसकी पत्नी वेदिका का किसी और के साथ अफेयर है और वो इस शादी से खुश नहीं हैं। फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे बीच में ट्विस्ट देखने को मिलते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App