Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 21: 'पति पत्नी और वो' का नहीं कोई मुकाबला, 21वें दिन धांसू कमाई
Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 21: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), अनन्या पांडेय (Ananya Panday) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) ने सिनेमाघरों में धमाल मचा कर रख दिया...;
Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 21: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) की फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने 21वें दिन 3.95 करोड़ का बिजनेस किया। इस कमाई से अब फिल्म ने 89.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 55.97 करोड़ की कमाई की जबकि दूसरे हफ्ते में 20.63 करोड़ की कमाई की।
@TheAaryanKartik & @ananyapandayy surely knows how to entertain a crowd.
— Aaho !! (@aahomusic) December 24, 2019
And don't tell kartik that we are jealous of him being the Ladies' Man. 😼😼😼#luckybastard #PatiPatniAurWoh #aaho #tangytuesday pic.twitter.com/PrefOs0nuO
फिल्म की कहानी- 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) की कहानी चिंटू त्यागी की है। फिल्म में चिंटू त्यागी का किरदार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने निभाया है, जो कानपुर में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में सिविल इंजीनियर के तौर पर काम करता है। चिंटू अपने माता-पिता की हर बात मानता है। माता-पिता के कहने पर वो शादी के लिए लड़की देखने जाता है, वहां उसकी मुलाकात वेदिका से होती है। वेदिका के किरदार में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) है।
Today just watched #PatiPatniAurWoh laughed so hard 😂😂 really like the movie @TheAaryanKartik @bhumipednekar @ananyapandayy @Aparshakti pic.twitter.com/fDhHhVyXjP
— Karishma Sultana (@KarishmaSulta23) December 25, 2019
वेदिका पहली मुलाकात में चिंटू से वर्जिनिटी और ब्रेकअप के बारे में सब कुछ बता देती हैं। इस बात से चिंटू त्यागी को कोई फर्क नहीं पड़ता और दोनों शादी के लिए हां कर देते है। शादी के बाद कुछ दिन तक सब अच्छा बीत रहा होता है, लेकिन बाद में चिंटू को अपनी लाइफ बोरिंग लगने लगती है। इस बाद तपस्या सिंह नाम की लड़की की एंट्री होती है। तपस्या दिखने पर काफी हॉट एंड सेक्सी है। जिसे देख चिंटू पहली नजर में फिदा हो जाता है।
Ananya ❤️ at the screening of Ghost Stories last night 😍 ❤️@ananyapandayy ❤️❤️❤️ @ChunkyThePanday @BhavanaPandey #ananya #ananyapanday #PatiPatniAurWoh #loveananya pic.twitter.com/VvGg3YbFRw
— Ananya ❤️ (@AnanyaIsLove) December 24, 2019
तपस्या के रोल में अनन्या पांडे (Ananya Panday) है, जो काम के सिलसिले में दिल्ली से कानपुर पीडब्ल्यूडी के दफ्तर आती है। काम के दौरान चिंटू और तपस्या एक-दूसरे के साथ रोमांस करना शुरू कर देते है। लेकिन इस बीच तपस्या को पता चल जाता है कि चिटूं शादीशुदा है। जिसके बाद तपस्या चिंटू से ब्रेकअप कर लेती है। खुद को बचाने के लिए चिंटू मनगढ़ंत कहानी बनाता है और कहता हैं कि उसकी पत्नी वेदिका का किसी और के साथ अफेयर है और वो इस शादी से खुश नहीं हैं। फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे बीच में ट्विस्ट देखने को मिलते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App