Pati Patni Aur Wo: पति कार्तिक आर्यन की इस बात को लेकर हुआ विवाद, पत्नी भूमि पेडनेकर को मांगनी पड़ी फैंस से माफी
'पति, पत्नी और वो' फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने पत्नी भूमि पेडनेकर को लेकर ऐसी बात कही , जिससे नाराज होकर फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे। कार्तिक आर्यन के बचाव में भूमि फैंस के सामने आई और इसके लिए माफी मांगी। आखिर क्या है पूरा मामला, जानिए इस खबर में...;
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'पति, पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Wo) का ट्रेलर रिलीज हो गया। इस ट्रेलर में कार्तिक आर्यन चिंटू त्यागी का किरदार निभा रहे है, जिसमें वो काफी क्यूट लग रहे हैं। लेकिन फिल्म में उनका एक डायलॉग विवादों के पेंच में फंस गया है। जिसको लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर विरोध जता रहे है। सोशल मीडिया पर फिल्म का विरोध बढ़ता देख भूमि पेडनेकर सामने आई और फैंस से माफी मांगी। आपको बता दें कि ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
#ChintuTyagi is coming soon😁😁
— Sagar Kamble🇮🇳 (@IamSKtashan) November 4, 2019
Here is trailer of #PatiPatniAurWoh aam admi ki kahani😂
Kartik aryans best acting and fun you can see😉😉
Can't wait of 6 December😍😍😍#PatiPatniAurWoh #ChintuTyagi 👇👇 pic.twitter.com/mkMGbbfXHD
फिल्म में कार्तिक आर्यन उर्फ चिंटू का एक डायलॉग (Pati Patni Aur Wo Dialogues) है, जिसमें वो पत्नी के साथ फिजिकल रिलेशन के बारे में बताता है। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन कहते हुए नजर आ रहे है कि 'बीवी से सेक्स मांग लें तो हम भिखारी... बीवी को सेक्स करने से मना कर दें, तो हम अत्याचारी. और किसी तरह जुगाड़ लगा के उससे सेक्स हासिल कर लें न, तो बलात्कारी भी हम..' इस डायलॉग को लेकर फैंस काफी नाराजगी जाहिर कर रहे है। लोगो का कहना है कि इस तरह से मैरिटल रेप के बारे में बात करना कोई मजाक नहीं है... इस पर कार्तिक आर्यन को कोई जोक नहीं मारना चाहिए। ट्वीटर पर इसको लेकर विवाद बढ़ता गया।
No Bollywood you do not get to normalize marital rape !! And to think a man wrote these words & a male star spoke these words in order to elicit laughter from the crowd !! Marital rape is NOT A LAUGHING MATTER. Ridiculous & Shameful. #PatiPatniAurWoh https://t.co/YbeOr2jIRy
— Harneet Singh (@Harneetsin) November 4, 2019
मामले पर फिल्म की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) सामने आई। एक इंटरव्यू के दौरान भूमि पेडनेकर ने कहा कि फिल्म के जरिए हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते। अगर फिल्म में या उन्होंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं उनके लिए माफी मांगती हूं, क्योंकि ऐसा करने का मेरा कोई इरादा नहीं था और आगे कभी होगा.. भूमि ने आगे कहा- ' ये लाइन्स केवल फिल्म का डायलॉग है... इस ज्यादा और कुछ नहीं, फिल्म से जुड़ा कोई भी शख्स इस सोच को बढ़ावा नहीं देता है। आपको बता दें कि फिल्म में कार्तिक आर्यन की पत्नी का किरदार भूमि पेडनेकर निभा रही है, जिनका नाम वेदिका है।
इसके अलावा, अनन्या पांडे भी फिल्म में हॉटनेस का तड़का लगाती हुई दिखाई दे रही है। अनन्या पांडे फिल्म में 'वो' का किरदार निभा रही है, फिल्म में अनन्या का नाम तपस्या सिंह है। ट्रेलर की बात करें.. ट्रेलर में कार्तिक 'पत्नी' और 'वो' (Pati Patni Aur Wo) के बीच में फंसे दिखाई देते है। ये फिल्म 'पति,पत्नी और वो' पुरानी फिल्म का रीमेक है। पुरानी फिल्म में वाइफ को बीमार बताया जाता था.. और इस फिल्म में पत्नी के अफेयर के बारे में झूठ बोलते दिखाया गया है। फिल्म में कई रीमिक्स गाने (Pati Patni Aur Wo Songs) भी है। टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का 'धीमे-धीमे' (Dheeme Dheeme) गाना भी शामिल है.. इसके अलावा, गोविंदा (Govinda) का 'अंखियों से गोली मारे' (Ankhiyon Se Goli Mare) गाना भी है। कुल मिलाकर फिल्म काफी मजेदार होने वाली है। ये फिल्म अगले महीने 6 दिसंबर को रिलीज (Pati, Patni Aur Woh Releasing Date) होने वाली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App