बनारस की गलियों में गर्लफ्रेंड आलिया के साथ दिखे रणबीर कपूर, तस्वीरें हुईं वायरल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट गंगा घाट पर फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाने पर डांस करते हुए नजर आए। लेकिन मौसम की खराबी के चलते फिल्म की शूटिंग देर से शुरू हो पाई।;

Update: 2019-12-15 08:02 GMT

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस (वाराणसी) में गंगा घाट के किनारे फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहुंचे हुए हैं। यहां पर गंगा किनारे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट गंगा घाट पर फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाने पर डांस करते हुए नजर आए। लेकिन मौसम की खराबी के चलते फिल्म की शूटिंग देर से शुरू हो पाई।

शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म का डांस नंबर शूट करते हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीरें वाराणसी के गंगा घाट की हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शूटिंग के दौरान आस पास जबरदस्त भीड़ भी रही। शूटिंग काफी क्लोज होने की वजह से किसी व्यक्ति ने शूटिंग सेट की तस्वीरें लेकर इंटरनेट पर वायरल कर दीं।

भीड़ की वजह से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शूटिंग के दौरान कुछ परेशानी का भी सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर ने ब्लू जींस के साथ ग्रीन शर्ट और मिलिट्री जैकेट पहन रखी है। वहीं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सफेद टी-शर्ट के साथ डेनिम जैकेट पेयर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मतुबिक वाराणसी में फिल्म की शूटिंग लगभग सात दिन चलेगी।

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आएंगी। अभिनेत्री मौनी रॉय इस फिल्म में विलेन के तौर पर नजर आएंगी। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' मई 2020 तक रिलीज हो सकती है। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News