'राष्ट्र के नाम संबोधन' पर यूजर्स ने लिए मजे, 'पीएम मोदी 25 साल पूरे होने पर DDLJ की सराहना करेंगे'
'राष्ट्र के नाम संबोधन' पर यूजर्स ने जमकर मजे लिए। यूजर्स ने कहा- 'पीएम मोदी 25 साल पूरे होने पर DDLJ की सराहना करेंगे';
एक तरफ शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge) को पूरे 25 साल हो गए है। तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने ट्वीट कर शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करने का ऐलान किया है। ऐसे में फैंस दोनों को जोड़कर सोशल मीडिया पर काफी मजे ले रहे है। दरअसल, पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा, आप जरुर जुड़े' इस ट्वीट पर लोगों ने खूब मजे लिए और उनके इस ऐलान को डीडीएलजे से जोड़ दिया।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- 'पीएम मोदी 25 साल पूरे होने पर बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की सराहना करेंगे।
तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'पीएम मोदी डीडीएलजे के रिकॉर्ड पर गर्व महसूस कर रहे है। वो आज अपनी घोषणा में राष्ट्र के साथ अपनी इस खुशी को शेयर करेंगे।'
आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 'राज मल्होत्रा' का किरदार निभाया था जबकि काजोल (Kajol) ने सिमरन का किरदार निभाया था। फिल्म के 25 साल होने के मौके पर शाहरुख और काजोल ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल दिया है। शाहरुख ने अपने ट्विटर का नाम राज मल्होत्रा और काजोल ने सिमरन नाम रख लिया है।