पीएम मोदी के साथ खड़ी इस खूबसूरत हसीना पर टिक गई लोगों की नजर, जानिए कौन है ये लड़की?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय अपने दो दिन के बांग्लादेश (Bangladesh) के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के कई बड़े लोगों से लेकर युवाओं तक के मुलाकात की। इसी दौरान उनकी एक तस्वीर खासा चर्चा का विषय बनी हुई है।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय अपने दो दिन के बांग्लादेश (Bangladesh) के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के कई बड़े लोगों से लेकर युवाओं तक के मुलाकात की। इसी दौरान उनकी एक तस्वीर खासा चर्चा का विषय बनी हुई है। इस तस्वीर में बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर शाबिल अल हसन के अलावा एक महिला भी नजर आ रही हैं। दरअसल ये महिला कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश की जानी मानी एक्ट्रेस नुसरत फारिया Nusraat Faria Mazhar हैं। नुसरत फारिया मजहर Nusraat Faria Mazhar बांग्लादेश की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हैं।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और फिर वहां के नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पीएम ने बांग्लादेश के यंग अचीवर्स से मुलाकात की। इसी मुलाकात की ये तस्वीर है। खुद नुसरत फारिया ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। नुसरत फारिया साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। नुसरत फारिया बांग्लादेशी फिल्म एक्ट्रेस होने के अलावा मॉडल टीवी प्रजेंटर और रेडियो जॉकी भी हैं।
1995 में जन्मीं नुसरत फारिया कई बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकी हैं और वे भारत के पश्चिम बंगाल में भी खूब फेमस हैं। क्यों चर्चा में हैं नुसरत फारिया नुसरत फारिया श्याम बेनेगल Shyam Benegal की इंडो बांग्लादेशी फिल्म बंगबंधु Bangabandhu की शूटिंग कर रही थीं और जी 5 पर आने वाले बंगाला शो jodi kintu tobuo को प्रमोट कर रही हैं। नुसरत फारिया का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा है। वे आए दिन अपनी बेहद हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों को अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।