तलाक की खबरों के बीच पूनम पांडे का पति संग रोमांटिक वीडियो लीक, कंधे पर सिर रख कर रही प्यार भरी बातें
तलाक की खबरों के बीच पूनम पांडे का पति संग रोमांटिक वीडियो लीक हो गया है। वीडियो में पूनम अपने पति सैम के कंधे पर सिर रख कर उनसे प्यार भरी बातें कर रही है।;
बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में है। शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने अपने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और एफआईआर दर्ज कराई। मामला तलाक तक भी जा पहुंचा। इन सब खबरों के बीच अब पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर सैम के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए पूनम पांडे ने कैप्शन में लिखा- 'मिस्टर एंड मिसेज बॉम्बे'
वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सैम और पूनम (Poonam Pandey) एक-दूसरे से बात करते नजर आ रहे है। वीडियो में पूनम अपने पति सैम से कहती है कि तुम्हें कुछ कहना है, इस पर सैम कहते है कि मैं कुछ सोच रहा है, तुम्हें कुछ कहना है ?, इस पर पूनम कहती है 'नहीं', इसके बाद सैम पूनम से पूछते है कि तुम्हारा सिर इतना छोटा कैसे है। इसके जवाब में पूनम अपने पति से कहती है, क्योंकि तुम्हारा सिर बड़ा है। वीडियो में दोनों बेहद प्यारे लग रहे है और क्यूट अंदाज में एक-दूसरे से बातें करते नजर आ रहे है।
आपको बता दें कि पूनम ने अपनी शादी की ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। शादी की फोटोज पूनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। शादी में सिर्फ करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया था। पूनम ने फोटोज को शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'तुम्हारे साथ सात जन्म बिताने की उम्मीद में', आपको बता दें कि सैम बॉम्बे पेशे से एक एड-फिल्ममेकर और प्रॉड्यूसर है। उन्हेंने अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, तमन्ना भाटिया, अल्लू अर्जुन जैसे कई जाने माने फिल्मस्टार्स के साथ प्रोजेक्ट किया है।