पूनम पांडे ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम से शादी कर फैंस को किया सरप्राइज, कहा- 'सात जन्मों तक तुम्हारे साथ रहकर खुशी होगी'

पूनम पांडे ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम से शादी कर ली है। शादी के फोटोज शेयर कर उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया है। पूनम ने कहा- 'सात जन्मों तक तुम्हारे साथ रहकर खुशी होगी';

Update: 2020-09-11 10:14 GMT

अपनी बोल्डनेस से दिवाना बनाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया है। पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 'अगले सात जन्मों तक तुम्हारे साथ रहकर खुशी होगी', फोटो में नजर आ रहा है कि पूनम ने नेवी ब्लू कलर का जोड़ा पहना हुआ है। उनका मांगटीका और कलीरे लोगों की आर्कर्षित कर रहे है।

वहीं, सैम ने भी नेवी ब्लू कलर की शेरवानी पहनी हुई है। अलग-अलग पोज में उनका ये फोटोशूट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। एक फोटो में पूनम घूंघट में भी नजर आ रही है। घूंघट के ट्रांसपैरेंट होने की वजह से उनकी हंसी दिखाई दे रही है। पूनम के ये अंदाज ने सभी का दिल जीत रहा है। वहीं सैम उनके कान में कुछ बोलते रहे है। इस फोटो को सैम ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। आपको बता दें कि पूनम पांडे ने इस साल जुलाई में अपने शादी का ऐलान किया था।

आपको बता दें कि सैम और पूनम का काफी लंबे समय से रिश्ते में है। दोनों अक्सर साथ नजर आते है। पूनम (Poonam Pandey) अक्सर सैम के साथ फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती है। फोटोज में दोनों की कैमिस्ट्री काफी बोल्ड नजर आती है। पूनम के करियर की बात करें तो उन्होंने 'नशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्मों में तो पूनम ज्यादा खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अपनी बोल्डनेस की वहज से वो काफी चर्चा में रहती है।  

Tags:    

Similar News