Prabhas Film Saaho Movie Download: लीक हुई प्रभास की साहो
Prabhas Film Saaho Movie Download प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो रिलीज के दो दिन बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है, प्रभास के फैन्स ताबड़तोड़ फिल्म साहो को डाउनलोड कर रहे हैं। यह फिल्म rdxhd.pink पर अपलोड की गई है।;
प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो रिलीज के दो दिन बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है, प्रभास के फैन्स ताबड़तोड़ फिल्म साहो को डाउनलोड कर रहे हैं। यह फिल्म rdxhd.pink पर अपलोड की गई है। बता दें कि पहले दिन ही साहो ने बॉक्स ऑफिस पर सभी के रिकार्ड्स तोड़ते हुए ऑवर ऑल दुनिया भर में 104 करोड़ रुपये की कमाई शानदार शुरुआत की थी। सुजीत द्वारा निर्देशित साहो जासूसी थ्रिलर पर बेस्ड है।
बता दें कि इसके आलावा फिल्म तमिलरोकर्स वेबसाइट पर भी लीक हो गई है, जिसके कारण फिल्म को नुकसान होगा। केवल यही फिल्म नहीं इस वेबसाइट पर वेब सीरीज और टीवी शो के रिलीज होते ही लीक हो जाती है, जिसका सीधा असर कमाई पर पड़ता है।
फिल्म साहो ने दुसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सफलतापूर्वक 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और तीसरे दिन यह बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का कारोबार कर रही है। बता दें कि इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर और अरुण विजय भी अहम भूमिकाओं में हैं। साहो तेलुगु, हिंदी और तमिल में रिलीज़ हुई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App