IFFI में दिखाई जाएगी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे', प्रकाश जावड़ेकर ने दी जानकारी
फिल्म महोत्सव अगले साल 16 जनवरी से शुरू होने वाला है, जो 24 जनवरी तक रहेगा। पहले इस महोत्सव को आयोजित करने की तारीख 20 नवंबर से 28 नवंबर तय की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस डेट को बदल दिया गया।;
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को लेकर बड़ा ऐलान किया। प्रकाश जावड़ेकर ने तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'साड़ की आंख' और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' समेत 20 नॉन फीचर और 23 फीचर फिल्में 51वें आईएफएफआई में प्रदर्शित करने का ऐलान किया। फिल्म महोत्सव अगले साल 16 जनवरी से शुरू होने वाला है, जो 24 जनवरी तक रहेगा। पहले इस महोत्सव को आयोजित करने की तारीख 20 नवंबर से 28 नवंबर तय की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस डेट को बदल दिया गया।
फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित करने वाली फिल्मों के सलेक्शन को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट में जानकारी दी। प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा- '51 वें आईएफएफआई के भारतीय पैनोरमा में 23 फीचर और 20 गैर-फीचर फिल्मों के चयन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।' आप भी देखें पूरी लिस्ट-