Oscar Awards 2021: निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने चुराया 'ऑस्कर' !, बोली- 'खुद में गर्व महसूस कर रही हूं'
Priyanka Chopra: 'ऑस्कर' दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है। हर साल ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन फरवरी के महीने में हो दाता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस साल ये मार्च में हुआ।;
कलाकारों के लिए 'ऑस्कर अवॉर्ड' पाना एक सपना होता है, क्योंकि 'ऑस्कर' दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है। हर साल ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन फरवरी के महीने में हो दाता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस साल ये मार्च में हुआ। 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 के नॉमिनेशन्स की घोषणा करने का मौका बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को मिला।
प्रियंका ने जहां शानदार ब्लू गाउन पहना हुआ था तो वहीं निक ने गोल्डन सूट कैरी किया हुआ था। नॉमिनेशन के घोषणा के दौरान बेस्ट एडब्टेड स्क्रीनप्ले की कैटेगिरी के नॉमिनेशन में अपनी फिल्म 'व्हाइट टाइगर' को देख प्रियंका चोपड़ा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उनकी खुशी चेहरे पर साफ दिख रही थी। इसको लेकर प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा- 'हम अभी-अभी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए है.. रमीन और उनकी टीम को बधाई... व्हाइट टाइगर... मुझे नॉमिनेशन का ऐलान करने का मौका मिला, जिससे ये मेरे लिए और भी खास हो गया.. खुद में गर्व महसूस कर रही हूं।'
So I got to announce the #OscarsNoms this morning with this beautiful woman, who also happens to now have produced and starred in an Oscar nominated film (The White Tiger). Congrats to all the nominees. I'll be watching on April 25th. @priyankachopra pic.twitter.com/wCz3PU3Sxk
— NICK JONɅS (@nickjonas) March 15, 2021
आपको बता दें कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और एक्टर राजकुमार राव नजर आए थे। राजकुमार राव भी अपनी खुशी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जाहिर की। उन्होंने लिखा- 'हम ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए... रमीन बहरानी और टीम को बधाई।' इसके अलावा, निक जोनस ने भी ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर की, जिसमें वो और प्रियंका ऑस्कर ट्रॉफी को चुराते हुए नजर आ रहे है। इसके अलावा, उन्होंने कई और फोटोज भी शेयर की।