प्रियंका चोपड़ा का सिंपल सूट है बड़ा महंगा, गृहप्रवेश के मौके पर पहन देसी गर्ल ने बटोरी थी पड़ोसियों की भी तारीफें
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने ससुराल में गृहप्रवेश करते हुए व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी और ऑरेंज कलर का दुपट्टा सिर पर ओढ़ा हुआ था। जानिए, इसकी कीमत...;
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बुक 'अनफिनिश्ड' कई दबे राज खोल रही है। इस बुक के जरिए प्रियंका ने अपनी जिंदगी के कई छोटे और बड़े खुलासे किए है। प्रियंका की इस बुक के कुछ पेज सोशल मीडिया पर लीक हुए। इन पेजों में से एक पेज है उनके गृहप्रवेश से जुड़े किस्से का। इस पेज की फोटो निक जोनास के फैन क्लब पर शेयर की गई है। लीक हुए पेज पर प्रियंका ने लिखा है, 'नो स्पोइलर्स प्लीज'... बुक के पेज पर प्रियंका चोपड़ा की फोटोज भी है।
एक फोटो में प्रियंका चोपड़ा ससुराल में गृहप्रवेश करती हुई नजर आ रही है। पीछे निक जोनस भी दिखाई दे रहे है। इस फोटो के नीचे लिखा है- 'क्वारंटीन के दौरान अपने नए घर में जाना काफी असामान्य था, लेकिन हमने इसको बेस्ट बनाया... गृहप्रवेश सेरेमनी के साथ।' फोटो में आप देख सकते है कि प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी है और ऑरेंज कलर की दुपट्टा सिर पर ओढ़ा हुआ है।
📸|| Some pics of Nick and Priyanka from her new book! pic.twitter.com/QzukPkW1MC
— Daily Nick Jonas (@DailyNickJonas) February 8, 2021
लेकिन क्या आप इस ड्रेस की कीमत जानते है। ये ड्रेस आपको शायद की मार्किट में मिले, लेकिन ऑनलाइन ये ड्रेस आपको 100% मिलेगी। लेकिन इस ड्रेस को खरीदने के आपको अपनी जेबे थोड़ी ढीली करने पड़ेगी। प्रियंका ने 'आइवरी वन शोल्डर ट्यूनिक' पहना था और सिर पर ऑरेंज कलर का दुपट्टा भी रखा था। इस ड्रेस की मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने डिजाइन किया है। जिसकी कीमत 21 हजार रुपए है। हाउस ऑफ मसाबा ने इस ड्रेस में गृह प्रवेश करती हुई प्रियंका चोपड़ा की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।