पंजाबी फिल्म Carry On Jatta 3 ने मचाई धूम, UK में की 1 करोड़ से अधिक की कमाई
पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' (Carry On Jatta 3) पंजाब (Punjab) सहित पूरे भारत (India) में धूम मचा रही है। इसके अलावा फिल्म यूके (UK) में भी 1 करोड़ की कमाई करते हुए सुपरहिट हो चुकी है।;
पंजाबी फिल्म अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और अभिनेत्री सोनम बाजवा (Actress Sonam Bajwa) की फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' (Carry On Jatta 3) पंजाब सहित भारत के दूसरे शहरों में भी धूम मचा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 4.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म दूसरे दिन 3.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
यह भी पढ़ें:- Satyaprem Ki Katha : सिद्धार्थ ने की पत्नी कियारा की तारीफ, जानें Kiara और Kartik Aaryan की फिल्म ने की कितनी करमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने दो दिन में 8.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह किसी भी पंजाबी फिल्म (Punjabi Movie) के लिए पहले दो दिन में हुआ सबसे बड़ा कलेक्शन है। वीकेंड शुरू होने से पहले ही यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बन जाएगी। फिल्म को गुरुवार को रिलीज हुई किया गया था। डायरेक्टर समीप कंग के निर्देशन में बनी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' पंजाब के अलावा देश के दूसरे राज्यों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म दिल्ली और यूपी में अब तक 70 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है। साथ ही इसने दूसरे राज्यों से भी 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म थिएटर में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से क्लैश कर रही है और खबरों के मुताबिक, दिल्ली के कुछ थिएटर्स में 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने 'सत्यप्रेम की कथा' से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है।
यूके में भी हुई सत्यप्रेम की कथा से आगे
यूनाइटेड किंगडम में भी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' धमाल मचा रही है। वहां इस फिल्म की कमाई 'सत्यप्रेम की कथा' से दोगुनी हुई है। बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कैरी ऑन जट्टा 3' को 'सत्यप्रेम की कथा' के मुकाबले यूके में ज्यादा स्क्रीन्स मिली है। दो दिन में इस पंजाबी फिल्म ने 1 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।