रजनीकांत का BJP पर आरोप, जबरन पार्टी में शामिल करना चाहती है भाजपा

रजनीकांत ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए है। रजनीकांत ने कहा कि बीजेपी जबरन मुझे पार्टी में शामिल करना चाहती है, लेकिन मैं उनके जाल में फंसने वाला नहीं हूं।;

Update: 2019-11-08 07:41 GMT

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का बच्चा बच्चा फैन है। उनका अंदाज और उनका स्टाइल बाकी एक्टर्स से बेहद अलग और यूनिक है। यही कारण है कि बढ़ती उम्र में वो और भी पॉपुलरिटी बढ़ती जा रही है। उनकी पॉपुलरिटी को देखते हुए नेता-राजनेत उन्हें अपने राजनीतिक पार्टियों में शामिल करना चाहते है, लेकिन रजनीकांत किसी पार्टी में शामिल नहीं होना चाहते। इस कड़ी में उन्होंने बीजेपी पर जबरन पार्टी में शामिल करने का आरोप लगाया है। रजनीकांत ने कहा कि 'बीजेपी मुझे भगवा रंग में रंगना चाहती है.. लेकिन मैं उनकी जाल में फंसने वाला नहीं हूं'..

रजनीकांत ने अपना बयान देते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। रजनीकांत ने कहा कि 'बीजेपी मुझे भगवा रंग में रंगना चाहती है.. यही उन्होंने कवि तिरुवल्लुवर के साथ करने की कोशिश की, लेकिन उनके लिए परेशानी की बात ये है कि मैं और न ही तिरुवल्लुवर उनके जाल में फंसने वाले है'... उन्होंने आगे कहा कि 'कुछ लोग और मीडिया ये बताने की कोशिश कर रही है कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं... ये सच नहीं है, कोई भी राजनीतिक दल खुश होगा अगर कोई उनका साथ देगा, लेकिन फैसला लेना मेरे ऊपर है'



एक समारोह के दौरान उन्होंने कमल हासन के राजनीति में शामिल होन को लेकर भी चुटकी ली थी। दरअसल, रजनीकांत राज कमल फिल्म्स इंटनेश्नल के कार्यक्रम में दिवंगत फिल्म निर्देशक 'के बालाचंदर' की मूर्ति का अनावरण करने चेन्नई पहुंचे थे। कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने कमल हासन के राजनीति में शामिल होने को लेकर कटाक्ष किया। रजनीकांत ने कहा कि आप सिनेमा को कभी नहीं भूलना.. क्योंकि सिनेमा हमेशा आपकी कला को आगे बढ़ाएगा। आपको बता दें कि रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म 'दरबार' को लेकर काफी चर्चाओं में है। फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज हो चुका है।इस मोशन पोस्टर को सलमान खान से लेकर महेश बाबू तक सभी ने शेयर किया। ये फिल्म चार भाषाओं में रिलीज की जाएगी। जिनमें हिंदी, मलयालम, तमिल के अलावा तेलुगु भाषा भी शामिल है।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News