'मिर्जापुर 2' को लेकर बोले राजू श्रीवास्तव, कहा- 'अश्लीलता और हिंसा से भरपूर है वेब सीरीज, सीएम योगी दें ध्यान'

'मिर्जापुर 2' को लेकर राजू श्रीवास्तव ने दिया बयान, कहा- 'अश्लीलता और हिंसा से भरपूर है वेब सीरीज, सीएम योगी दें ध्यान';

Update: 2020-10-27 06:40 GMT

'मिर्जापुर 2' सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है। इसको लेकर अब विवाद भी होने शुरू हो गए है। हाल ही में 'मिर्जापुर 2' पर अपना दल पार्टी से सांसद अनुप्रिया पटेल ने सवाल उठाए थे और अब मशहूर कॉमेडियन और यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने भी इस वेब सीरीज को आड़े हाथ ले लिया है। राजू श्रीवास्तव का कहना है कि 'मिर्जापुर 2' अश्लीलता और हिंसा से भरपूर है। राजू श्रीवास्तव का ये बयान अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

राजू श्रीवास्तव ने कहा कि 'मिर्जापुर 2' वेब सीरीज अश्लीलता और हिंसा से भरा हुआ है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ध्यान देना चाहिए। उन्होंनेर संबंधित अधिकारियों से भी आग्रह किया है कि वे सुनिश्चित करें कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंटेंट सेंसर बोर्ड द्वारा प्रदर्शित की जाए। आपको बता दें कि इससे पहले यूपी के मिर्जापुर जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने वेबसीरीज के खिलाफ जांच की मांग की थी। अनुप्रिया पटेल ने आरोप लगाया कि वेबसीरीज के जरिए मिर्जापुर को हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है।


अनुप्रिया पटेल ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया और लिखा- 'मिर्जापुर नामक वेबसीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है। मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते इन्होंने मांग की है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इसके खिलाफ कार्रवाई हो।' 'मिर्जापुर 2' के सभी 10 पार्ट ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर आ चुके है। पहले सीजन की तरह ये सीजन भी काफी चर्चाओं में है। वेब सीरीज के सभी कैरेक्टर काफी मजेदार है।

Tags:    

Similar News